featured देश राज्य

सीबीएसई ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परीक्षा परिणाम बीते सोमवार को जारी किया

jee main सीबीएसई ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परीक्षा परिणाम बीते सोमवार को जारी किया

नई दिल्ली। सीबीएसई ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) का परीक्षा परिणाम बीते सोमवार को जारी कर दिया। यह परीक्षा पास करने वाले छात्र आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए 2 मई से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जेईई मेन में आंध्रप्रदेश के सूरज कृष्णा ने 360 में से 350 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले लगभग 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

jee main सीबीएसई ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परीक्षा परिणाम बीते सोमवार को जारी किया

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

यह रजिस्ट्रेशन 2 मई से 7 मई तक चलेगा। 8 मई को पंजीकरण की फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा के ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जेईईएडीवी डॉट एसी डॉट इन पर पंजीकरण करना होगा।

20 मई को परीक्षा होगी

बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहली परीक्षा 20 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

10 जून को परिणाम

जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले छात्रों को 25 मई को उत्तर की कॉपी मिल जाएगी। इसके बाद 29 मई को परीक्षा की सही उत्तर कुंजी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 10 जून 2018 को छात्रों का आधिकारिक परिणाम परिणाम रैंक के साथ जारी होगा।

Related posts

दहेज के लिए एक और बेटी को उतारा मौत के घाट, नव विवाहिता को जिन्दा जलाया

Rani Naqvi

कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, 9 का समय बदला और 5 रद्द

Rani Naqvi

9 साल बाद फिर से इतिहास रचने की कगार पर था अमेरिका, मौसम की वजह से रोकना पड़ा ह्यूमन स्पेस मिशन

Shubham Gupta