Breaking News featured मनोरंजन

कास्टिंग काउच पर राखी सावंत का अजीबो-गरीब बयान, ‘इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता, सबकुछ मर्जी से होता है’

rakhi sawant कास्टिंग काउच पर राखी सावंत का अजीबो-गरीब बयान, 'इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता, सबकुछ मर्जी से होता है'

पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा काफी गरम है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इस पर अपनी राय देकर चर्चा में आ जाता है। सरोज खान, रेणुका चौधरी और शत्रुघ्न सिन्हा के बाद अब राखी सावंत भी इस बहस में कूद गई  हैं। राकी सावंत वैसे भी अक्सर अफने बयानों को लेकर खबरों में बनी ही रहती हैं। अब एक बार फिर से वह कास्टिंग काउच पर अफने अजीबो-गरीब बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

 

rakhi sawant कास्टिंग काउच पर राखी सावंत का अजीबो-गरीब बयान, 'इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता, सबकुछ मर्जी से होता है'
Rakhi Sawant (File Photo)

 

राखी सावंत इंडस्ट्री में अपने शुरूआती सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं भी कास्टिंग काउच (यौन शोषण) का सामना कर के आगे बढ़ी हूं।उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है, लेकिन यहां यह पूरी तरह इच्‍छा पर निर्भर है और कोई किसी का बलात्‍कार नहीं करता। राखी ने कहा है कि वह कई ऐसी लड़कियों को जानती हैं, जिन्‍होंने काम पाने के लिए खुद को प्रोड्यूसर के आगे सौंप दिया है, तो इसके लिए प्रोड्यूसर पर इलजाम नहीं लगाया जा सकता।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कोई किसी का बलात्‍कार नहीं करता। यह पूरी तरह इच्‍छा पर निर्भर करता है। इस मामले में, मैं पूरी तरह सरोज जी का समर्थन करती हूं। कम से कम उन्‍होंने दुनिया के सामने सच तो रखा। बॉलीवुड के लोग कास्टिंग काउच के बारे में सच नहीं बालते, हालांकि यह सब की आंखों के सामने हो रहा है। अगर वह ऐसा सोच रही हैं कि इससे उनके रास्‍ते साफ होते हैं, तो आखिर हम इसके बारे में चिंता क्‍यों करें। मैं दुनिया के सामने सच रखने के लिए सरोज जी की इज्‍जत करती हूं। सरोज जी ने देखा है यहां क्‍या हो रहा है और मैं उनसे बिलकुल सहमत हूं।

 

राखी सावंत ने आगे कहा, ‘लड़कियां अपना करियर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं। आजकल तो लड़कियां कहती हैं, कुछ भी करा लो, मुझे काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर की क्‍या गलती है। कई लड़कियां फिल्‍म इंडस्‍ट्री में हीरोइन बनने आती हैं, लेकिन कुछ और ही बन जाती हैं.. आप समझ रहे हैं मैं क्‍या कह रही हूं।

 

कास्टिंग काउच का मुद्दा टॉलीवुड से शुरू होकर अब बॉलीवुड तक पहुंच चुका है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस एक्सट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सरोज खान के बयान से श्री रेड्डी नराज हो गई थी तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने कहा था कि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है। सरोज मैम की बातें तो इस ओर इशारा करती हैं कि हमें खुद को प्रड्यूसर के हवाले कर देना चाहिए।

 

बता दें कि सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि कास्टिंग काउच बाबा आदम के जमाने से होता आया है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पीछे क्‍यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती है। ज्यादा बवाल होता देख सरोज खान ने माफी भी मांगी थी।

 

कास्टिंग काउच पर सरोज खान के बयान पर बवाल खड़ा होने के बाद से कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी सरोज खान का बचाव किया था । रेणुका चौधरी ने सरोज खान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्‍म इंडस्‍ट्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऐसा लगभग हर क्षेत्र में होता है, जो एक कड़वा सच है।

Related posts

जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त

bharatkhabar

Asian Games 2018: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम गोल्ड से चूकी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

mahesh yadav

सुशांत की मौत पर आवाज उठाने के बाद कंगना को मारने की हुई कोशिश, घर के बाहर हुई फायरिंग..

Rozy Ali