करियर

18 जून तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, देनी होगी अप्लीकेशन फीस

19 02 2020 exam copy 2 20044135 18 जून तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, देनी होगी अप्लीकेशन फीस

नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए यूजीसी ने इस साल यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी एग्जाम जरूरी कर दिया है।

यह भी पढ़े

 

पंजाब : बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, 100 फुट पर अटका, सेना ने संभाला मोर्चा

 

सीयूईटी परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय या अन्य निजी विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में एडमिशन हासिल कर सकते हैं।सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।

exam 1615639312 18 जून तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, देनी होगी अप्लीकेशन फीस

ग्रेजुएट कर चुके स्टूडेंट्स पीजी कोर्स के लिए इस परीक्षा का फॉर्म cuet.nta.nic.in पर भर सकते हैं। यह एग्जाम दो शिफ्ट में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

19 02 2020 exam copy 2 20044135 18 जून तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, देनी होगी अप्लीकेशन फीस

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तारीख : 18 जून 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख : 19 जून 2022
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख : 20 से 22 जून
परीक्षा के आयोजन की तारीख : जुलाई का आखिरी हफ्ता

 

बोर्ड परीक्षा की स्थिति साफ न होने से तनाव में हैं छात्र, इस नंबर पर करें कॉल  

कैटेगरी वाइस अप्लीकेशन फीस

जनरल वर्ग : 800 रुपये
ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस : 600 रुपये
एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर : 550 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी : 500 रुपये

Basic Education Department, Basic School, Yearly Exams, Teachers, Since when are basic school examinations

Related posts

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Rahul

सरकारी नौकरी: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, 23 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख

Rahul

Startup Challenge 2021: आईआईटी मंडी दे रहा 50 लाख जीतने का मौका, आज ही करें रजिस्टर

Rahul