Breaking News featured दुनिया देश

कार निर्माता कंपनी ने लाॅन्च की ‘Tesla Tequila’ शराब, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

8ff88a4b 7685 4e29 98a9 831a4ea7145d कार निर्माता कंपनी ने लाॅन्च की 'Tesla Tequila' शराब, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला इन दिनों अपने के साथ ऊंचाई को छू रही है। आए दिन नए-नए प्रोडेक्ट्स लाॅन्च करने को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। कंपनी का कई साल पुराना ख्बाव अब पूरा चुका है। जिसकी जानकारी कंपनी के कार्यकारी अधिकारी ने दो साल पहले ट्वीटर के माध्यम से दी थी। कंपनी ने टेस्ला टकीला नाम से शराब को लाॅन्च किया है। जिसकी प्रति बाॅटल की कीमत 250 डाॅलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 18,500 रुपये तय की गई थी।

कंपनी को लगा दो साल का वक्त-

बता दें कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने आखिरकार अपनी Tesla Tequila को लॉन्च कर दिया है। इसे लांच करने में कंपनी को दो साल का वक्त लगा है। इसके साथ ही निर्माता कंपनी ने लिकर सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि Tesla Tequila एक प्रीमियम लिकर है। टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क ने अपने वादे को पूरा किया है। आपको बता दें कि इससे पहले करीब दो साल पहले उन्होंने एक ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी था। इसमें अहम बात ये है कि मस्क द्वारा Tesla Tequila लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद ही यह बिक भी गया है। सीईओ ऐलन मस्क ने दो साल पहले आगेव बेस्ड लिकर को टेस्लाकिला नाम दिया था।

टेस्ला टकीला अमेरिका के कुछ ही राज्यों में होगा उपलब्ध-

इससे पहले सीईओ मस्क ने टकीला बॉटल्स की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसको देखने के बाद फॉलोवर्स ने इन्हें बेचना शुरू करने के लिए कहा। इस मामले में मास्क ने बताया था कि कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही, ‘टेस्लाकिला’ ट्रेडमार्क का आवेदन भी सामने रखा है और उसी साल मेक्सिको के टकीला उत्पादकों ने मस्क के ट्रेडमार्क का फायदा उठाया टेस्ला की वेबसाइट से मिली। जानकारी के मुताबिक, टेस्ला टकीला अमेरिका के कुछ ही राज्यों में ही उपलब्ध होगा। इसमें न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन के नाम शामिल हैं। बीते कुछ समय में इलॉन मस्क कई ऐसे आइटम्स में निवेश किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related posts

कश्मीर मामले में नेहरू से आज तक भारत ने गलती की: महबूबा

bharatkhabar

अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे से निकले 5,000 लोग

Rahul srivastava

शमी की मुश्किलों में इजाफा, कोलकाता पुलिस ने जारी किया समन

lucknow bureua