featured Breaking News देश

शहीद का पार्थिव शरीर घाट के लिए रवाना, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

ayush yadav शहीद का पार्थिव शरीर घाट के लिए रवाना, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

कानपुर। शहीद कैप्टन आयुष यादव का पार्थिव शरीर सिद्धघाट के लिए रवाना हो गया है। जहां उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी। अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और हर नम आंख दहशतगर्दी व आतंकवाद को बढ़ाने वाले मुल्क से इंतकाम लेने की बात कह रही हैं। कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम कानपुर पहुंचा। यहां से एयरफोर्स के सेवन हॉस्टिपल में उनके पार्थिव शरीर को रखवा दिया गया।

ayush yadav शहीद का पार्थिव शरीर घाट के लिए रवाना, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

शनिवार की सुबह पार्थिव शरीर उनके आवास पर लगाया गया। इस दौरान अंतिम यात्रा व उनकी झलक पाने को लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा। घर पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पहुंचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मंत्री ने कहा, कैप्टन आयुष की शहादत अपूरणीयक्षति है। आतंकियों की इस कायराना हरकत का जवाब दिया जाएगा। अपने लाल का चेहरा देख परिजन शरीर से लिपट के रो पड़े। परिजन व रिश्तेदार केवल एक ही बात कह रहे थे, शहादत का जल्द बदला ले सरकार। कुछ समय घर पर पार्थिव शरीर को रखने के बाद अंतिम यात्रा के लिए सिद्धनाथ घाट के लिए रवाना कर दिया। अंतिम यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़ शहीद के लिए जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान को कोसते रहे।

Related posts

इंग्लैंड पर भड़का ये भारतीय दिग्गज- कहा पहले बोलते थे ब्लडी इंडियंस, अब चाटते हैं तलवे

pratiyush chaubey

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी ढ़ेर

Rahul

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

mahesh yadav