featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

राजस्थानः मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे मंगलवार को 12 बजे अमरूदों के बाग में आयोजित अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछडा वर्ग के लाभार्थी एवं नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों के साथ जनसंवाद करेंगी।

 

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद
राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

 

बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

समारोह के विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरूण चतुर्वेदी एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री  चन्द कृपलानी होंगे।जनसंवाद कार्यक्रम में 35 हजार से ज्यादा लाभार्थी आने की संभावना है। इसके अलावा दिव्यांग जनों को स्कूटी, स्मार्ट मोबाइल के साथ-साथ अनुजा निगम द्वारा इन वर्गों के युवाओं को रोजगार के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण देकर टैक्सी, ट्रैक्टर की चाबी मुख्यमंत्री लाभार्थियों को प्रदान करेंगी।

सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार  शाम को अमरूदों के बाग में पहुंच कर मंगलवार को होने वाले मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों का अधिकारियों के साथ जायजा लेकर अंतिम रूप दिया। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि  कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने वाली विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को आज ही सुनिश्चित किया जाए। लाभार्थियों को सही स्थान पर संभागवार बिठाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

ग्रेटर नोएडा में सुहाना हुआ मौसम, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश

Shailendra Singh

कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली सीएम ने कसा बीजेपी पर तंज कहा, भाजपा हुई पूरी तरह फेल

Ankit Tripathi

असम में बाढ़ से 1 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, सेना ने संभाला मोर्चा

bharatkhabar