September 10, 2024 4:41 pm
featured बिज़नेस

Banks and Stock Market Closed Today: अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार और बैंक बंद

market 2 16298997324x3 1 Banks and Stock Market Closed Today: अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार और बैंक बंद

Banks and Stock Market Closed Today: बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार निवेशक ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। 14 अप्रैल 2023 यानी आज डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें :-

Ambedkar Jayanti 2023: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

शेयर बाजार अप्रैल 2023 हॉलिडे की लिस्ट के मुताबिक और बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार भारतीय स्टॉक मार्केट में कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगा।

इस वजह से बंद हैं बैंक
बैंक और सरकारी दफ्तर भी कई जगहों पर बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक कुछ राज्यों में आज छुट्टी रहेगी। वहीं दूसरी ओर बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के अलावा कुछ राज्यों में वैशाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चिरावबा, बिजू फेस्टिवल और बोहाग बिहु आदि की वजह से भी छुट्टी रहेगी. बैंक केवल शिलांग में खुले रहेंगे।

अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगा स्टॉक मार्केट
स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट 2023 के मुताबिक, अप्रैल में तीन दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती 2023 अप्रैल महीने की लास्ट हॉलिडे है। इससे पहले 4 अप्रैल और 7 अप्रैल को बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग बंद था।

कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
बैंक अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोचि, कोलकत्ता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, ​श्रीनगर और तिरुवंनंतपुरम जैसे जगहों पर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

Related posts

जानिए: कसौटी जिंदगी की 2 में क्या कमोलिका को टक्कर दे पायेगी हिना खान

Rani Naqvi

Terrorist in Lucknow: आज और कल इन जगहों पर धमाके की तैयारी में थे दोनों आंतकी

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग से निकलता धुंआ लोगों के लिए बना आफत

Neetu Rajbhar