नई दिल्ली। उपराज्यपाल और आईएएस के खिलाफ सात दिनों पर धरने पर बैठी दिल्ली की आप सरकार आर (रविवार) पीएम आवास का घेराव करने को लेकर निकल पड़ी है। बता दें कि पीएम आवास में सुरक्षा के इंतेजाम को देखते हुए संसद मार्ग पर धारा 144 लागू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने विरोध प्रदर्शन को लेकर कोई इजाजत नहीं ली है। जिससे इस विरोध मार्च को बीच में ही रोक लिया जाएगा। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के साथ विरोध समर्थन में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी भी आप शामिल है।
केजरीवाल ने ट्टीट कर पीएम पर साधा निशाना
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”हम आ गए हैं आज सड़क पर लोकतंत्र की तलाश में, जब बैठी है तानाशाही, प्रधानमंत्री निवास में।”आपको बता दे कि दिल्ली के इस विरोध प्रदर्शन में सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी भी पहुंचे हैं जिनका कहना है कि केंद्र का दिल्ली सरकार के साथ व्यवहार संविधान के संघीय ढांचे के ख़िलाफ़ है।
दिल्ली दिल्ली सरकार द्रारा किये जा रहे विरोध प्रर्दशन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने विरोध-प्रर्दशन की इजाज़त नहीं ली है, इसलिए कई रास्ते बंद रहेंगे। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए लोककल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और जनपथ मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है।