बिज़नेस

सेंसेक्स 478 अंक बढ़कर 57,625 पर हुआ बंद, आज तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

markets pti 2 सेंसेक्स 478 अंक बढ़कर 57,625 पर हुआ बंद, आज तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

 

भारतीय शेयर बाजार में आज यानि बुधवार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 478 अंकों की तेजी के साथ 57,625 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े

65 वर्षीय महिला से ठगे 25 लाख रुपए , बोला अंतरिक्ष यात्री हूं , पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी

 

निफ्टी 147 अंक बढ़कर 17,130 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। वहीं सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, NTPC, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम समेत 42 शेयर्स निफ्टी-50 के गेनर्स रहे। वहीं एशियन पेंट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्‌डी, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, टाइटन समेत 7 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे।

stock market 1 1 sixteen nine सेंसेक्स 478 अंक बढ़कर 57,625 पर हुआ बंद, आज तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में तेजी रही। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.62% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा प्राइवेट बैंक, बैंक, ऑटो, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, PSU बैंक, FMCG और फार्मा सेक्टर में भी तेजी रही। सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट दिखी।

 

markets pti 2 सेंसेक्स 478 अंक बढ़कर 57,625 पर हुआ बंद, आज तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

आपको बता दें कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 843 अंक गिरकर 57,147 पर बंद हुआ था। निफ्टी 257 अंको की गिरावट के साथ 16,983 पर बंद हुआ था।

share market सेंसेक्स 478 अंक बढ़कर 57,625 पर हुआ बंद, आज तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

Related posts

शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में पाई बढ़त

Anuradha Singh

जिस एयरलाइन्स की 88 साल पहले जेआरडी टाटा ने रखी थी नींव, फिर टाटा की होने वाली है इयर लाइंस

Rani Naqvi

लगातार बढ़ रही सोने चांदी की कीमत, जाने आज के भाव

Rani Naqvi