बिज़नेस

लेक्सस की ES 300h हाइब्रिड सेडान हुई लॉन्च, 59.71 लाख रूपए से शुरू है कीमत, सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग

new car लेक्सस की ES 300h हाइब्रिड सेडान हुई लॉन्च, 59.71 लाख रूपए से शुरू है कीमत, सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग

 

लेक्सस ने इंडिया में ‘ES 300h’ हाइब्रिड सेडान कार लॉन्च कर दी है। कार की कीमत 59.71 लाख रुपए से शुरू है।

यह भी पढ़े

पुलिस हिरासत में लिए गए AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

 

हाइब्रिड लग्जरी सेडान एसक्विजिट और लग्जरी के 2 ट्रिम लेवल ऑप्शन में अवेलेबल है। लग्जरी वैरिएंट की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही हो रही है। सेडान 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ेगी। नए अपडेट के बाद बेस वैरिएंट की कीमत 21 हजार रुपए बढ़ाई गई। वहीं, टॉप स्पेक लग्जरी ट्रिम वैरिएंट की कीमत 31 हजार रुपए बढ़ाकर 65.81 लाख कर दी गई।

 

car लेक्सस की ES 300h हाइब्रिड सेडान हुई लॉन्च, 59.71 लाख रूपए से शुरू है कीमत, सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग

4 सिलेंडर इन लाइन इंजन में 2487CC का डिस्प्लेसमेंट मिलेगा। 5 सीटर कार की ड्राइवर सीट को 14 तरीकों से एडजस्ट कर सकेंगे। सॉनिक इरीडियम और सॉनिक क्रोम कलर ऑप्शन में अवेलेबल सेडान की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। शार्प और मॉडर्न अपीयरेंस को ध्यान में रखते हुए फ्रंट साइड पर यूनिक स्पिंडल ग्रील डिजाइन बना है। इस पर वर्टिकल फिंस लगे हैं। मून रूफ का साइज बड़ा किया गया है, इसमें नेचुरल लाइट आसानी से अंदर आ सकेगी। सेडान की डिग्गी में 2 लार्ज साइज सूटकेस रख सकेंगे।

carr लेक्सस की ES 300h हाइब्रिड सेडान हुई लॉन्च, 59.71 लाख रूपए से शुरू है कीमत, सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग

बेहतर विजिबिलिटी के लिए इंटीरियर में 12.3 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले ग्लास से बना है। ईजी एक्सेस के लिए सिस्टम को परफेक्ट एंगल पर फिट किया गया। कैबिन में वॉर्म और जेंटल एटमोस्फेयर बनाने के लिए एम्बिएंट लाइटिंग लगाई गई। लेक्सस की ऑप्टीट्रॉन टेक्नोलॉजी से बने स्पीडोमीटर में क्रिस्टल क्लीयर विजिबिलिटी मिलेगी। एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी ऑप्शन से कस्टमर आसानी से फंक्शन को चेंज कर सकेंगे।

new car लेक्सस की ES 300h हाइब्रिड सेडान हुई लॉन्च, 59.71 लाख रूपए से शुरू है कीमत, सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग

ES 300h का कैबिन नए हैजल कलर से बना है। इस पर लग्जरी वॉलनट फिनिश मिलेगा। स्टीयरिंग व्हील में लकड़ी के ग्रैन्स का यूज कर ग्रिप को लेदर से कवर किया है। नॉइस इंसुलेशन कवर करने के लिए 3-लेयर इनर साइलेंसर मटेरियल लगाया गया।

Related posts

PM जीवन ज्योति बीमा योजना में मिलते है 330 रुपए , 2 लाख का इंश्योरेंस कवर, आप भी करें अप्लाई

Rahul

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश ने फिर बनाया रिकॉर्ड, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगाई 12 पायदान की छलांग

Aditya Mishra