Breaking News featured बिज़नेस

वीडियोकॉन लोन मामलाः एसएफआईओ ने कॉरपोरेट मंत्रालय से मांगी जांच की अनुमति

icici वीडियोकॉन लोन मामलाः एसएफआईओ ने कॉरपोरेट मंत्रालय से मांगी जांच की अनुमति

सिरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन अॉफिस (एसएफआईओ) आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वीडियोकॉन को जारी लोन के मामले में जांच के लिए कॉरपोरेट मंत्रालय की अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है। उल्लेखनीय है कि 2012 के दौरान बैंक ने 3,250 करोड़ रुपए का लोन वीडियोकॉन कंपनी को दिया था। एसएफआईओ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में बैंक की भारी राशि शामिल है| इसलिए एजेंसी इसकी जांच करना चाहती है। एसएफआईओ ने पिछले सप्ताह मंत्रालय को अनुमति के लिए पत्र भेजा था।

 

icici वीडियोकॉन लोन मामलाः एसएफआईओ ने कॉरपोरेट मंत्रालय से मांगी जांच की अनुमति
प्रतिकात्मक तस्वीर

ह्विसलब्लोअर ने एसएफआईओ के मुंबई कार्यालय को एक पत्र भेजकर पिछले महीने मामले की जानकारी दी थी। इस पत्र में कॉरपोरेट सर्किल में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेट मंत्रालय इस संबंध में इस सप्ताह कोई फैसला ले सकता है। दिल्ली स्थित एसएफआईओ कार्यालय में संयुक्त निदेशक संजय सूद ने भी इस जानकारी से इनकार नहीं किया।

 

हालांकि दूसरे सूत्र के मुताबिक सीबीआई की ओर से शुरू की गई प्राथमिक जांच के मुताबिक इस मामले में किए गए लेन-देन को लेकर एसएफआईओ की जांच की जरूरत है। इस बीच आयकर विभाग ने इस मामले में स्वतः जांच शुरू कर दिया है। विभाग की प्रवक्ता सुरभि आहलूवालिया के मुताबिक दीपक कोचर की कंपनी नूपावर को नोटिस जारी किया गया है।

Related posts

सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

Rahul srivastava

शिमला समझौता: सन 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था ये समझौता साथ ही इस संधि पर हुआ था हस्ताक्षर

Rani Naqvi

देश में हो रहा है सबसे बड़ा घोटाला, छप रहे हैं 1 नंबर के दो नोट- सिब्बल

Pradeep sharma