बिज़नेस

जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा फ्री , किसके देने होंगे पैसे

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

जियो ने कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो अब तीन महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आएंगे।

यह भी पढ़े

शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी

हालांकि अब तक सभी मौजूदा प्रीपेड प्लान जो डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल बैनिफिट की पेशकश करते हैं, एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं और यूजर्स की पसंद की तुलना में थोड़ा ज्यादा महंगे हैं। लेकिन अब, कंपनी ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं जो तीन महीने के डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश करेंगे।

 

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

जियो द्वारा लॉन्च किए गए चार नए प्रीपेड प्लान 151 रुपए, 333 रुपए, 583 रुपए और 783 रुपए के प्लान हैं।

 

151 रुपए का प्रीपेड प्लान

151 रुपए वाला प्लान केवल डेटा वाला प्लान है जो यूजर्स को 8GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एक्टिव बेस प्लान की भी जरूरत है। इससे यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

jio 3 1 जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा फ्री , किसके देने होंगे पैसे

333 रुपए का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के 333 रुपए के प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए डेली 100 SMS मिलेंगे। प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो ऐप्स मिलेगा। इस प्लान के साथ नए ग्राहकों को प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा।

top mukesh jio जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा फ्री , किसके देने होंगे पैसे

583 रुपए और 783 रुपए के प्लान

उनकी वैलिडिटी को छोड़कर 583 रुपए के प्लान और जियो के 783 रुपए के प्रीपेड प्लान 333 रुपए के प्लान के समान ही हैं। 583 रुपए के प्लान के साथ यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 783 रुपए के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

महिला 60 जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए क्या मिलेगा फ्री , किसके देने होंगे पैसे

इन दो प्लान्स के साथ प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में नहीं दिया जाता है और नए यूजर्स से प्राइम मेंबरशिप के लिए 100 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

Related posts

शिशु मुद्रा योजना के तहत ऐसे करें आवेदन और पाए 50,000 रूपये की राशि का लोन

Shubham Gupta

Share Market Opening: शेयर बाजार की मजबूती का दौर जारी, सेंसेक्स पहुंचा 67 हजार के करीब

Rahul

अब मुकेश अंबानी के नहीं होंगे ‘बिग बाजार’ स्टोर, डील से पीछे हटी रिलायंस

Rahul