featured बिज़नेस

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17000 के पार

शेयर बाजार

Share Market: भारतीय सूचकांक की शुरुआत सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 214 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 56,677 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 57 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,016 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की।

ये भी पढ़ें :-

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में आज तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण, नगर निगम ने मांगे 400 जवान

बीते दिन का हाल
बाजार खुलने के साथ लगभग 1458 शेयरों में तेजी आई, 512 शेयरों में गिरावट आई और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

चढ़ने वाले शेयर
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स 4.20 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और कोल इंडिया 3.21 फीसदी ऊपर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.58 फीसदी और टाटा मोटर्स में भी 2.58 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। मारुति का शेयर 2.51 फीसदी की उछाल पर ट्रेड कर रहा है।

गिरावट वाले शेयर
वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, एचयूएल और एचडीएफसी लाइफ इस सूची में रहे। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में तेज गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Related posts

Assembly Election 2022: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग आज, 165 सीटों का नतीजा जनता के हाथ

Neetu Rajbhar

रिश्ते हुए शर्मशार, मामी पर लगा अपनी ही भांजी का रेप कराने का आरोप!

Aman Sharma

राहुल की पीएम उम्मीदवारी पर बोले अखिलेश- ‘जरूरी नहीं कि गठबंधन की भी राय वही हो’

Ankit Tripathi