featured बिज़नेस

शेयर मार्केट में शुक्रवार को भारी उछाल, रिलायंस के शेयर में 4.10 फीसदी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 58 हजार पार

share 5695991 835x547 m शेयर मार्केट में शुक्रवार को भारी उछाल, रिलायंस के शेयर में 4.10 फीसदी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 58 हजार पार

शेयर मार्केट में इन दिनों काफी तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 277 अंकों की बढ़त हुई जिसके साथ सेंसेक्स 58 हजार से ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

शेयर मार्केट में शुक्रवार को भारी उछाल

शेयर मार्केट में हर दिन तेजी आ रही है। हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को शेयर बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के ऊपर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी पहली बार 17 हजार 300 के ऊपर जाकर बंद हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 277 अंकों की बढ़त हुई जिसके साथ सेंसेक्स 58 हजार से ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

रिलायंस के शेयर में भारी उछाल

रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रिलायंस का शेयर करीब 94.10 रुपये यानी लगभग 4.10 फीसदी की तेजी के साथ रफ्तार पकड़े हुए थे। ओएनजीसी का शेयर 3.75 फीसदी, कोल इंडिया 3.35 फीसदी, आईओसी 2.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, सिपला, एचयूएल, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों को आज सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा।

सेंसेक्स 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ

277 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 58,194.79 का उच्चतम स्तर और 57,764.07 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 17,340.10 अंकों का उच्चतम स्तर और 17,212.20 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी शुक्रवार को 89.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,323.60 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।

Related posts

यूपी को पिछड़ा कहने वाले लें सबक, सपा के खिलाफ साजिश: मुलायम

bharatkhabar

सरकार को जीएसटी पर मिलेगा वामपंथियों का साथ

bharatkhabar

एक्सिस के बाद IT के रडार पर कोटक महिन्द्रा बैंक, 38 करोड़ रुपये जब्त

shipra saxena