बिज़नेस

क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

bitcoin fraud money क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

मंगलवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन शाम साढ़े 4 बजे 10.79% की बढ़त के साथ 33.62 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़े

 

राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त

इस दौरान इसकी कीमत में 3.27 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 7.45% की तेजी देखी गई है। यह 15,575 रुपए बढ़कर 2.24 लाख रुपए पर पहुंच गई है।

bitcoin logo क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

टेदर और USD कॉइन में गिरावट टेदर और USD कॉइन में आज गिरावट देखने को मिल रही है। टेदर की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.73% की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद ये 78.14 रुपए पर आ गया है। वहीं USD कॉइन में भी 1.85% की गिरावट देखी गई है।

क्रिप्टोकरेंसी के रेट

Screenshot 1335 क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

कमाई पर 30% टैक्स

क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर अब 30% टैक्स देना होगा। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से ट्रांजैक्शन करने पर 1% का TDS भी लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में इसकी जानकारी दी। RBI की ओर से जारी होने वाले डिजिटल रुपए को ही डिजिटल करेंसी माना जाएगा, जबकि बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी को एसेट माना जाएगा और इससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा।

Related posts

PNB घोटाला: नीरव मोदी पर ED का शिकंजा, जब्त की 255 करोड़ की संपत्ति

mahesh yadav

एपल का सबसे हल्का नया मैकबुक प्रो लांच

Anuradha Singh

आखिरकार लग ही गई पेट्रोल -डीजल के दामों पर लगाम..

Mamta Gautam