featured देश बिज़नेस राज्य

PNB घोटाला: नीरव मोदी पर ED का शिकंजा, जब्त की 255 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी कार्रवाई की है।

neerav modi

4744 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त

ईडी ने अर्थशोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत कारोबारी के हांगकांग स्थित 255 करोड़ रुपये के कीमती सामान को जब्त कर लिया है। पीएनबी घोटाले में अब तक ईडी 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।

इससे पहले 1 अक्तूबर को ईडी ने नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। यह सभी संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थीं। एजेंसी ने कहा था कि जब्त की गई संपत्तियां, आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित हैं।

बता दें कि ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हों। वहीं पीएनबी घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी की 17 अक्तूबर को ईडी ने 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए कोर्ट में पेश न होने के बाद की थी। अदालत ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। ईडी ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आदित्य नानावती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।

Related posts

उत्तराखंड: बादल फटने से पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

pratiyush chaubey

ओडिशा तट पर किया गया अग्नि-5 का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर मारक क्षमता

Breaking News

India Corona Case: देश में मिले 2022 नए कोरोना मामले दर्ज, 46 लोगों की मौत

Rahul