बिज़नेस भारत खबर विशेष

शेयर बाजार में लगातार बढ़ रही खरीदारी, 52700 से ऊपर गया सेंसेक्स 

Economic figures quarterly results will determine the stock market moves शेयर बाजार में लगातार बढ़ रही खरीदारी, 52700 से ऊपर गया सेंसेक्स 
शेयर बाजार में हर तरफ खरीदारी हो रही है। बीएसई सेंसेक्स 52,700 से ऊपर चला गया है। एनएसई निफ्टी 15,800 की तरफ बढ़ रहा है।
छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में हैं। निफ्टी मिड कैप में लगभग 0.40ः और स्मॉल कैप में 0.7ः की बढ़त है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में लगभग 3ः का उछाल है।
बाजार में उतार-चढ़ाव के आसार
विदेशी बाजारों, खासतौर पर यूरोप में स्ट्रॉन्ग क्लोजिंग और एशिया में मजबूत रुझानों के बीच घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 250 पॉइंट ऊपर और निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ खुला। आज वायदा बाजार में जुलाई महीने की सीरीज का सेटलमेंट है, जिसके चलते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं।
शेयर में आया उछाल
बीएसई और एनएसई पर तत्व चिंतन में इश्यू प्राइस से लगभग 120ः ऊपर ट्रेड हो रहा है। कारोबार के दौरान यह बीएसई पर इश्यू प्राइस से 130ः ऊपर 2,486.30 रुपए तक चला गया था। निफ्टी पर शेयर 134ः के उछाल के साथ 2,534.20 रुपए तक पहुंच गया था।
एशियाई बाजारों में बनी मजबूती
एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत रही है। जापान का निक्केई लगभग 0.80ः ऊपर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.10ः ऊपर है। हांगकांग के हैंगसेंग में लगभग तीन पर्सेंट की मजबूती है। कोरिया का कोस्पी 0.20ः ऊपर चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरी लगभग आधा पर्सेंट ऊपर है।

Related posts

छत्तीसगढ़ सरकार ने माइक्रोमैक्स और टेलीकॉम मेजर रिलायंस जियो को 1,500 करोड़ का दिया ऑर्डर

rituraj

भाजपा के नेता के बिगड़ैल रईसजादे को बचाने में जुटी सरकार

piyush shukla

सबसे सस्ती एयरलाइंस का दावा, ‘आकाश एयर’ लेकर आएंगे राकेश झुनझुनवाला

pratiyush chaubey