Breaking News featured बिहार राज्य

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार में बजट सत्र शुरू, बिहार में घटा अपराध

vidhansabha2 1519626104 राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार में बजट सत्र शुरू, बिहार में घटा अपराध

पटना। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संसद में दिए अपने अभिभाषण के साथ ही सोमवार से बिहार में बजट सत्र की शुरुआत कर दी है। विधान परिषद और विधानसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राज्पाल मलिक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद अपराध में कमी आई है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार देश में अपराध के मामले में 22वें स्थान पर है और राज्य सरकार की पहली प्रथमिकता प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।  राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कमुार मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया। बता दें कि प्रदेश के वित्त मंत्री मोदी 2018-19 के लिए मंगलवार को अपना बजट पेश करेंगे।

vidhansabha2 1519626104 राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार में बजट सत्र शुरू, बिहार में घटा अपराध

बिहार का बजट सत्र चार अप्रैल तक चलेगा। राज्‍यपाल ने राज्‍य के विकास के लिए संचालित योजनाओं और युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के सरकार के कार्यों पर भी बल दिया। बिहार की विकास दर 14.82 प्रतिशत है। राज्‍यपाल के संबोधन के दौरान आश्चर्यजनक रूप से सदन में शांति रही। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के सभी सदस्यों ने पूरी गंभीरता के साथ राज्‍यपाल का भाषण सुना। राज्यपाल के अभिभाषण पर 27 और 28 फरवरी को वाद-विवाद होगा। पहली मार्च को बजट पर सामान्य विमर्श निर्धारित है। हालांकि 1 मार्च को सदन चलाने का मामला फिलहाल कार्यमंत्रणा समिति के पास विचाराधीन है। होली के कारण यह विमर्श किसी और दिन रखा जा सकता है।

Related posts

पटना के बाद बोधगया में भी कैश वैन से 25 लाख की लूट

kumari ashu

अमेरिका ने बगदाद पर हवाई हमला कर ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला

Rani Naqvi

फतेहपुर में भगवान भरोसे पेट्रोल पंप, संचालकों की मनमर्जी से वाहन चालक परेशान  

Shailendra Singh