Breaking News featured राजस्थान राज्य

विधानसभा में जोर से बोलने पर आहूजा को कटारियां ने टोका, साइलेंसर नहीं लगा सकता

201702051129187119 Rajsthan assembly budget session will start on 23 Feb SECVPF विधानसभा में जोर से बोलने पर आहूजा को कटारियां ने टोका, साइलेंसर नहीं लगा सकता

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार ने विपक्ष को अलवर में बढ़ते अपराधों और एसपी को लेकर घेरा और विधानसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान बीजेपी विधायक ज्ञानदेव अहुजा ने कहा कि अलवर में वाहन चोरी सहित 11 तरह के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है और अलवर के एसपी ने चालाकी से वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कम केस दर्ज कर रहे हैं। वहीं जब जोर से बोलने को लेकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उन्हें टोका तो उन्होंने कह दिया कि साइलेंसर नहीं लगा सकता। बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अलवर में वाहन सहित 11 तरह के अपराध बढ़े हैं। सबसे ज्यादा सट्टा अलवर में होता है। 201702051129187119 Rajsthan assembly budget session will start on 23 Feb SECVPF विधानसभा में जोर से बोलने पर आहूजा को कटारियां ने टोका, साइलेंसर नहीं लगा सकता

उन्होंने कहा कि अलवर में हर साल 10 हजार करोड़ का सट्टा होता है। रामहेत यादव ने भी आहूजा का समर्थन किया। राजेंद्र राठौड़ ने टोका तो आहूजा ने कहा, संसदीय कार्यमंत्रीजी सचाई सुनने की हिम्मत रखिए। इस पर गृह मंत्री कटारिया ने कहा, जोर से बोलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। आहूजा ने कहा कि मेरी आवाज ही ऐसी है, मुंह में साइलेंसर नहीं लगा सकता  इस पर बहस हो रही थी कि रामहेत यादव ने पूरक प्रश्न के तहत गौवंश तस्करी के मुकदमों की संख्या पूछी। इसके अलावा ट्रांसफार्मर चोरी, वाहन चोरी के मामलों में एफआर लगाने का कारण पूछा। इसका गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जवाब दिया।

आहूजा ने कहा कि अलवर में हर माह औसतन 400 से 500 वाहन चोरी के मामले आ रहे हैं, गौतस्करी के मामलों को निंयत्रित किया है।अलवर में 2017 में अपराध के 17405 मामले दर्ज हुए। कटारिया ने कहा, अलवर में अपराध ज्यादा हैं। इसीलिए दो एसपी कार्यालयों की जरूरत है। प्रश्नकाल में विधायक धीरज गुर्जर ने पहला सवाल पूछा। धीरज गुर्जर ने सचिवालय में चपरासी भर्ती से जुड़ा सवाल पूछा। इसे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने स्थगित कर दिया।

Related posts

तेलंगाना में दलित लड़के के साथ जाती मुस्लिम लड़की को रोकने वाले युवकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Rani Naqvi

हाईवे किनारे शराब बेचने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

shipra saxena

अयोध्या विवाद में कब-कब क्या क्या हुआ…

piyush shukla