featured देश

बजट में दाल से लेकर डेटा तक पर दिया गया ध्यान : पीएम मोदी

modi बजट में दाल से लेकर डेटा तक पर दिया गया ध्यान : पीएम मोदी

नई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट और रेलवे बजट पेश कर दिया है जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित किया और कहा कि इस बजट में दाल से लेकर डेटा तक का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए अरुण जेटली की तारीफ भी की।

modi बजट में दाल से लेकर डेटा तक पर दिया गया ध्यान : पीएम मोदी

पीएम मोदी के भाषण से संबंधित अहम बातें:-

 

  • सबसे ज्यादा जोर दलित और किसानों पर दिया गया
  • बजट अर्थतंत्र और देगा देश को मजबूती
  • बजट में हर किसी के सपने को साकार करने का कदम नजर आता है
  • इस बजट से आगे की ओर बढ़ेगा देश
  • बजट में कालेधन पर लगाम लगाने के लिए कई प्रस्ताव
  • बजट में दाल से लेकर डेटा तक पर दिया गया ध्यान
  • बजट में सरकारी निवेश को मजबूती
  • रेल सेफ्टी पर बजट में जोर दिया
  • सबके हित वाला बजट
  • महिलाओं और बच्चों का खास ध्यान
  • जेटली की तारीफ की
  • पीएम ने बजट को लेकर दी बधाई
  • देश को आगे ले जाने वाला बजट

Related posts

तमिलनाडु में कुर्सी की जंगः पन्नीरसेल्वम को मिला 5 विधायक का साथ

kumari ashu

ऑस्ट्रेलियाई ग्रुप का सदस्य बना भारत, जाने क्या होगा फायदा

Breaking News

आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

Breaking News