Breaking News featured बिहार राज्य

आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

bjp mara hua hathi आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

रांची। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के मामले में मिली पांच साल की सजा और 10 लाख के जुर्माने को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला है। आरजेडी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी को मरा हुआ हाथी करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि सभी तरह की परिस्थितियों में आरजेडी और भी मजबूत हुई है और आगे भी होगी और हमारी ये मजबूती बिहार से नीतीश राज और देश से मोदी राज को हटाकर ही दम लेगी। जहां बिहार की लड़ाई तेजस्वी यादव लड़ेंगे तो वहीं देश की लड़ाई हमारी पार्टी ेके वरिष्ठ नेता लड़ेंगे। bjp mara hua hathi आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

इसी के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी हटाओं देश बचाओं का नारा भी दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू पर कार्रवाई बीजेपी का एक एजेंडा है और बीजेपी के इशारे पर ही सीबीआई ये सब कर रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट और जनता की अदालत में आरजेडी को न्याय मिलेगा और हम इसके लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने लालू की जमानत को लेकर बताया कि इसके लिए 2 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

प्रसाद ने कहा कि हमे उम्मीद है कि लालू को यहां न्याय मिलेगा। बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में लालू का जलवा आज भी बरकरार है। इससे इतर नीतीश कुमार हर स्तर मोर्चा पर फेल हो रहे हैं। मानव श्रृंखला की विफलता इसकी बानगी है। कोर्ट के फैसले से समर्थक निराश हैं, पर हताश नहीं। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों की आवाज दबाई जा रही है। जनता सब देख-समझ रही है। भविष्य में भाजपा कहीं नहीं रहेगी।

Related posts

कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने कर चोरी मामले में दर्ज किया मामला,

mahesh yadav

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर हुई खास चर्चा

Rahul

आयोध्या में बनने वाली राम मुर्ती के लिए चांदी के 10 तीर भेंट करेगा शिया वक्फ बोर्ड

Rani Naqvi