featured देश

जानिए बजट में प्रॉपर्टी और रक्षा से संबंधित क्या किए गए बदलाव

property जानिए बजट में प्रॉपर्टी और रक्षा से संबंधित क्या किए गए बदलाव

नई दिल्ली। अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए प्रॉपर्टी, रक्षा और वैज्ञानिकों मंत्रालयों से जुड़े बड़े ऐलान किए है जो कि इस प्रकार है…

property जानिए बजट में प्रॉपर्टी और रक्षा से संबंधित क्या किए गए बदलाव

प्रॉपर्टी से जुड़े ऐलान:-

-भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा

-50 करोड़ तक सलाना टर्न ओवर वाले को देना 25 % टैक्स, बता दें कि अभी टैक्स 30 प्रतिशत देना पड़ता है

-मध्यम वर्ग को राहत, सस्ता लोन देने पर जोर

-नोटबंदी के बाद लोगों को आय ज्यादा बतानी पड़ रही है

-सस्ते घरों के लिए योजना में लाएंगे बदलाव

रक्षा और वैज्ञानिकों मंत्रालयों के लिए बड़ा ऐलान:-

-रक्षा बजट के लिए 274114 करोड़ का बजट

-वैज्ञानिकों मंत्रालयों के लिए 37435 करोड़ आवंटित

Related posts

पीएम मोदी से निजी दुश्मनी नहीं – यशवंत सिन्हा

Atish Deepankar

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगा झटका, स्थानीय मुद्दों को छोड़कर, पाक, 370 पर था ज्यादा फोकस

Rani Naqvi

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बरसे ओवैसी, कहा वहा की सेना और आईएसआई है जिम्मेदार

bharatkhabar