मेरठ। बीते छह सालों में यूपी की सियासत के हाशिए पर पहुंच चुकी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती सोमवार को मेरठ पहुंची हैं। यहां आयोजित तीन मंडलों के कार्यकर्ता सम्मेलन को मायावती ने एक विशाल रैली की शक्ल देकर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। करीब एक घंटे के भाषण में माया बीजेपी पर बरसती रहीं। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और प्रदेश की बीजेपी सरकार को दलित विरोधी करार दे डाला।

हमेशा हैलीकाप्टर से जनता के बीच उतरने वाली मायावती सोमवार को मेरठ की इस रैली को संबोधित करने कार से पहुंची था। मंच पर पहुंचते ही माया सीधे अपने समर्थकों से रूबरू हुई और बीजेपी पर तगड़े प्रहार करने शुरू कर दिए। माया ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और किसानों के कर्ज माफी जैसे मुद्दे सरकार की गलत नीतियों के कारण ढेर हो चुके है। उन्होंने अपने समर्थकों को चेताते हुए कहा कि बीजेपी अब दलितों के वोटबैंक में सैंध लगाने की कोशिश में हैं। साथ ही सहारनपुर में दलित उत्पीड़न मामले के दौरान बीजेपी ने मेरी हत्या की भी साजिश रची थी। दलितों को रिझाने के लिए बीजेपी ने दलित रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति बनाया है। माया ने कहा कि वोट चाहे जिसका भी हो, लेकिन दलितों की भागीदारी बढ़ी है।

माया ने अपने समर्थको की नब्ज पर भावनाओं का मरहम लगाते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने सहारनपुर में केवल दलितों का ही नहीं बल्कि मेरा भी उत्पीड़न किया है। मुझे शब्बीरपुर में बोलने तक नहीं दिया गया था। मायावती प्रदेश से लेकर केन्द्र सरकार तक की नीतियों को गलत करार देते हुए करीब एक घंटे तक बीजेपी पर बरसती रहीं। माया ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रिश्वरखोरी को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं।