featured यूपी

कई सुविधाओं से लैस होंगे ये 88 गांव, तैयारी में जुटा लखनऊ नगर निगम

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर निगम से जुड़े 88 गांवों का होगा कायाकल्प

लखनऊ: विकास की लहर को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए गांव का कायाकल्प कराया जाना है। इन गांवों को कई सुविधाओं से लैस कराने के लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है।

युद्धस्तरीय तैयारियों में जुटा लखनऊ नगर निगम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम अपने 88 गांवों के कायाकल्प की तैयारियों में लग गया है। इन गांवों में पक्की सड़कें बनाकर उसे एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। साथ ही गलियों में रोड लाइटें लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त गांवों और इलाकों में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी और कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था भी की जाएगी।

लखनऊ नगर निगम सीमा में शामिल गांवों और इलाकों में जल निकासी/मार्ग प्रकाश व्यवस्था के साथ पेयजल और मूल सुविधाओं पर तेजी से काम होगा।

इन गांवों को किया गया है शामिल

अलीनगर, अलीनगर खुर्द, अलीनगर सुनहरा, अल्लूनगर डिगुरिया, अरदौनामऊ, आहमामऊ, अशरफ नगर, अनौरा, आधार खेड़ा, अजनहर कलां, अमौसी, बसहा, बरखुरदार पुर, घरौना, बिरुरा, बिजनौर, बरुली खलीलाबाद, बागामाऊ, भरवारा, भैंसौरा, भिठौली खुर्द, चक कंजेहरा, चंदानियामाऊ, देवामऊ, दसौली, धावा, गोयला, गुडंबा आदि जैसे 88 इलाकों एवं गांवों को लखनऊ नगर निगम में शामिल किया गया है। इससे लखनऊ का सीमा में भी बढ़ोतरी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की सीमा 568 वर्ग कि।मी। हो गई है।

सुविधाओं से लैस होंगे ये 88 गांव, तैयारी में जुटा लखनऊ नगर निगम

क्या था मुख्यमंत्री का निर्देश

दरअसल, बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि निगम सीमा में शामिल किए गए नए इलाकों एवं गांवों में जल्द से जल्द निगम से जुड़ी सुविधाओं को शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने डूडा-सूडा के द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता के परीक्षण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों में संबंधित अफसरों द्वारा तेज़ी लाई जाए।      

Related posts

‘दुनियाभर के पर्यटक बाघ देखने के लिए भारत जरूर आएं’

bharatkhabar

दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके

Srishti vishwakarma

देवभूमि पर 11 नदियों के किनारे 15 लाख पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ

Breaking News