featured Breaking News देश राज्य

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ अलकायदा का संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में जुटी पुलिस

photo 1 दिल्ली से गिरफ्तार हुआ अलकायदा का संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के शकरपुर इलाके से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकी इंटरनेट के जरिए इनके सरगना के साथ जुड़ा रहता था। यह सोशल मीडिया से युवाओं को आतंकवाद की तरफ धकेलने का काम करता था। आतंकी इतना शातिर है कि इसे साइट को भी हैक करना आता है।

photo 1 दिल्ली से गिरफ्तार हुआ अलकायदा का संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में जुटी पुलिस
al qaeda terror suspect

जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल और साउथ इंडिया के लोगों को यह आतंकी बनाने का काम करता था। खुलासा हुआ है कि अभी तक संदिग्ध आरोपी ने 12 लोगों को आतंक की घटिया दुनिया में धकेल दिया है। इसका नाम सुभान हक उर्फ शमी उर रहमान है। पुलिस को आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो हजार की विदेशी करेंसी, 9 एमएम की पिस्टल, जिंदा कारतूस जब्त की है। पुलिस अभी संदिग्ध आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह आतंकी सीरिया के बाद इसने अपनी पकड़ बांग्लादेश में बनाई, लेकिन पुलिस ने वहां इसे गिरफ्तार कर लिया। जेस से झूटने के बाद भी यह नहीं माना और अल कायदा के आतंकियों के कहने के बाद यह भारत आ गया। पुलिस ने बताया कि भारत में वह म्यांमार सेना से लड़ने के लिए बेस तैयार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि साल 2013 में संदिग्ध ने साउथ अफ्रिका पहुंच कर सीरिया गया था जहां उसने आतंकियों को अपना भगवान माना और आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद इसके घटिया दिमाग में आतकियों के प्रति संवेदना आनी शुरू हो गई। और उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली। जिसके बाद उसने रोहिंग्या मुस्लिमों को आतंकी बनाने का काम शुरू कर दिया।

Related posts

Uttarakhand: जनता को किए वादे कैसे पूरी करेंगी भाजपा? सीएम पुष्कर धामी ने बताया आगे का प्लान

Neetu Rajbhar

भारत और ताजिकिस्तान करेंगे अफगानिस्तान की मदद : राष्ट्रपति

Rahul srivastava

उत्तराखंड: 22 अप्रैल से 31 मई तक अब इस माध्यम से होंगे मानवाधिकार आयोग में काम

pratiyush chaubey