featured यूपी

यूपी में बिजली हो सकती है महंगी, 18 से 23% बढ़ेंगे दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

electricity poll यूपी में बिजली हो सकती है महंगी, 18 से 23% बढ़ेंगे दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

यूपी में बिजली महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों ने साल 2023-24 के लिए बिजली दरों में 15.85% औसत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें :-

MP Budget Session 2023: आज शिवराज सरकार का पेपरलेस बजट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे पेश

18 से 23% तक की वृद्धि का प्रस्ताव

इनमें सर्वाधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में 18 से 23% तक की वृद्धि का प्रस्ताव है। वहीं, उद्योगों के लिए 16%, कृषि के लिए 10 से 12% और घरेलू लाइफ लाइन उपभोक्ताओं की दरों में 17% वृद्धि का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। वहींस कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की भी बिजली करीब 12% महंगी करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।

65,000 करोड़ रुपये के राजस्व की दी मंजूरी

सूत्रों के मुताबिक, पावर कॉर्पोरेशन की मुहर लगते ही प्रस्तावित दरें लागू कर दी जाएगी। इसके चलते बिजली कंपनियों को करीब 9,140 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व मिलेगा। इस वित्त वर्ष में बिजली कंपनियों को बिल के जरिए करीब 65,000 करोड़ रुपये के राजस्व की मंजूरी दी गई है।

1 लाख 34 हजार 751 मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत

पावर कॉर्पोरेशन का अनुमान है कि इस साल उसे करीब 1 लाख 34 हजार 751 मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी। 2022-23 में यह आंकड़ा 1 लाख 16 हजार 69 मिलियन यूनिट था।

Related posts

Breaking News

राजधानी लखनऊ में कल से लागू हो रहा रात्रिकालीन कर्फ्यू, जानिए नए नियम

Aditya Mishra

विदेश में नौकरी करने का लालच और युवक से लाखों की ठग्गी

kumari ashu