Breaking News featured यूपी

बुलंदशहर में मायावतीः सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया स्वार्थ

mayawati बुलंदशहर में मायावतीः सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया स्वार्थ

बुलंदशहर। यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार कर जनता का मन मोहने में लगी हुई हैं। पहले सीएम अखिलेश और अब बहन मायावती प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही हैं। बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावत ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह निजी स्वार्थ को लेकर उठाया गया एक कदम है जिसके पीछे सिर्फ जनता को गुमराह करने का प्रयास है।

mayawati बुलंदशहर में मायावतीः सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया स्वार्थ

 

                   मायावती के संबोधन की मुख्य बातें-

  • जनता के करोड़ों रुपए को सरकार ने पानी की तरह बहाया है
  • बसपा सरकार आते ही गुंडाराज हो जाएगा समाप्त
  • मोदी सरकार ने ललित मोदी और विजय माल्या को बचाने का किया है काम
  • सरकार ने अपने चहेतों को किया है मालामाल
  • सपा सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज को मिला है बढ़ावा
  • बुलंदशहर बलात्कार कांड काफी शर्मनाक घटना, सपा सरकार ने नहीं दिया कोई खास ध्यान
  • बीएसपी की सरकार बनाने में लोग करें मदद
  • मोदी सरकार ने की है दलितों, अल्पसंख्यकों की अनदेखी
  • सपा सरकार भी है अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी
  • सरकार द्वारा पेश किया बजट है हवा हवाई, कोई खास बात नहीं
  • सपा-कांग्रेस का गठबंधन है महज छलाव, स्वार्थ को लिए मिली हैं दोनों पार्टियां
  • मायावती ने कहा बीएसपी बनाने जा रही है पूर्ण बहुमत की सरकार
  • जनसभा में आने के लिए किया जनता का धन्यवाद
  • उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित कर रही हैं मायावती

मायावती ने बजट को लेकर किया मोदी सरकार पर वार- बुलंदशहर रैली में बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट 2017 को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है वह हवा हवाई है, बजट में कोई खास बात नहीं है। गरीबों के लिए इस बजट में कुछ नया नहीं है जिससे उनको थोड़ा भी राहत मिल सके। इसके साथ ही मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकार ने अब तक अपने वादों का एक चौथाई काम भी नहीं किया है, हां अगर मोदी सरकार ने कुछ किया है तो वह है अपने चहेतों को मालामाल करना, मोदी सरकार ने अवजय माल्या और ललित मोदी को बचाने का काम किया है।

 

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर दर्शन किये

mahesh yadav

राफेल डीलःआखिर कौन बोल रहा है झूठ?,पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त-राहुल

mahesh yadav

लखनऊ: केशव देव मौर्य ने कहा कोरोना के नाम पर उल्लू बना रही है बीजेपी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh