Breaking News featured यूपी

मुजफ्फरनगर में सीएम अखिलेशः कहा चौथे बजट में भी नहीं आए अच्छे दिन

akhilesh मुजफ्फरनगर में सीएम अखिलेशः कहा चौथे बजट में भी नहीं आए अच्छे दिन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुजफ्फर नगर के खतौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का विकास हुआ है, उसी विकास को गति देने के लिए एकबार फिर से जनता ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को चुनने का मन बना लिया है। जनसभा के दौरान अखिलेश ने भाजपा और आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला।

akhilesh मुजफ्फरनगर में सीएम अखिलेशः कहा चौथे बजट में भी नहीं आए अच्छे दिन

            सीएम अखिलेश के संबोधन की मुख्य बातें-

  • विकास से लोगों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
  • विकास के लिए प्रतिबद्ध है सपा सरकार
  • एक्सप्रेस वे को आगे बढ़ाकर बलिया तक ले जाया जाएगा
  • साइकिलवालों की हवा चारो ओर चल रही है
  • सपा सरकार में विकास पर दिया गया है जोर
  • खाते खुलवाकर कालेधन के नाम पर केंद्र सरकार ने लोगों से पैसे जमा करवाए
  • बिजली के क्षेत्र में किए जाएंगे और अधिक सुधार
  • अगले कार्यकाल में भी विकास को लेकर कार्य जारी रहेगा
  • कांग्रेस के साथ आने से विरोधियों में हुई है नाराजगी
  • जनसभा को संबोधित कर रहे हैं सीएम अखिलेश

मोदी सरकार पर सीएम अखिलेश ने किया वार- सीएम अखिलेश ने गुरुवार को चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया है लेकिन इसमें भी कहीं दूर दूर तक अच्छे दिन देखने को नहीं मिला है। सीएम अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने बड़े बड़े वादे किए लेकिन पूरा एक भी नहीं कर पाई। नोटबंदी का एलान कर लोगों को लाइनों में लगा दिया, जिससे जनता में खासा नाराजगी है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी वर्ग के लोग दुखी हैं इस बात का अंदाजा उन्हें भी है जिससे पहले ही उन्हें अपनी बड़ी हार नजर आने लगी है, जिसको लेकर पार्टी में बौखलाहट देखी जा सकती है।

Related posts

कई दलों के नेताओं की बीजेपी में ज्वाइनिंग, सपा सहित कई दल के नेता BJP में शामिल

Rahul

बड़ी राहत: गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में Rs 100.50 की कटौती

bharatkhabar

राहुल का मोदी पर हमला कहा: चौकीदारी हम पर छोड़ दीजिए

bharatkhabar