featured देश

अमेरिका की गिरफ्त में है ममता कुलकर्णी का पति और ड्रग सरगना विक्की

mamta kulkarni अमेरिका की गिरफ्त में है ममता कुलकर्णी का पति और ड्रग सरगना विक्की

नई दिल्ली। तीन देशों की पुलिस जिस इंटरनेशलन ड्रग्स सरगना विक्की गोस्वामी की तलाश काफी दिनों से कर रही थी उसे केन्या ने केस चलाने के लिए अमेरिका के हवाले कर दिया है। विक्की कथित तौर पर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति है। बताया जा रहा है कि गोस्वामी के तीन साथियों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है।

mamta kulkarni अमेरिका की गिरफ्त में है ममता कुलकर्णी का पति और ड्रग सरगना विक्की

दरअसल कुछ दिन पहले मुंबई की ठाणे पुलिस ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी पर ड्रग्स बरामदगी के एक बड़े मामले के अपराधी है। विक्की केन्या की जेल में कैद था जिसे वहां की पुलिस ने तीन साल पहले अमेरिका की ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी और केन्या पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार किया था और तब से वो देश छोड़कर ना जाने की अदालती शर्त पर जमानत पर रिहा था। जिसके बाद लगातार अमेरिका उसकी कस्टडी की मांग कर रहा था और केन्या ने उसे डिपार्ट कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक विक्की के साथ केन्या ने उसके साथी इब्राहिम अकाशा, बकतश अकाशा और गुलाम हुसैन भी है। कहा जा रहा है कि अगर इन चारों पर दोष साबित हुए तो उन्हें अमेरिका की जेल में 20 साल तक रहना पड़ सकता है।

एक साल पहले ठाणे पुलिस भी कर चुकी है कस्टडी की मांग:-

करीबन साल भर पहले महाराष्ट्र के ठाणे की पुलिस ने नशीले चीजें जब्त की थी और जो लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए थे उन्होंने पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रस ममता कुलकर्णी और विक्की का नाम लिया था। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद ममता ने आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था, उन्हें साबित करने दीजिए, मेरी जानकारी में मैं कभी इस अबदुल्ला नाम के शख्स से नहीं मिली। अब पुलिस के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है। पहले उन्हें कोर्ट में साबित करने दीजिए।

mamata kulkarni1 अमेरिका की गिरफ्त में है ममता कुलकर्णी का पति और ड्रग सरगना विक्की

Related posts

सेब खाने से कई बीमारियां हो जाती हैं गुम, लेकिन पता होना चाहिए इसे खाने का तरीका

Sachin Mishra

निजी खर्चों को मेंटेन करने के लिए बजाज फिनसर्व से लें Personal Loan

Trinath Mishra

तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का निर्माण् ही हमारा ध्येय: शांता अक्का

sushil kumar