featured दुनिया

ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद

ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद

नई दिल्ली: ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पैरोल पर विचार करने वाली अर्जी से पहले उसे कम से कम 13 साल जेल में रहना होगा। बता दें कि सीरिया जाकर आतंकी संगठन में शामिल होने से रोके जाने पर मोरक्को मूल की 18 वर्षीय सफा बाउलर को ब्रिटेन के कुछ महत्वपूर्ण स्थलों पर हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया है।

 

सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड आ रहा अंबानी परिवार, शिव पार्वती के इस मंदिर में होगी शादी, जाने क्या है मान्यता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश की वजह से जमींदोह हुई इमारत

 

बाउलर शुक्रवार को अदालत में पेश हुई, जहां उसने इस्लाम और उसके चरमपंथी विचारों को छोड़ने का दावा किया। हालांकि जज ने उसके इस दावे को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनके विचार से इस समय इस बात के बहुत कम सबूत हैं किु उसमें कोई बदलाव आया है। उसके विचार बहुत गहराई से जुड़े हुए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि वह क्या कर रही है। हाईस्कूल परीक्षा की तैयारियों के दौरान सफा आइएस आतंकी नवीद हुसैन के संपर्क में आई थी। उस पर ब्रिटिश म्यूजियम पर आंतकी संगठन द्वारा हमले की कोडेड बातचीत को छिपाने का आरोप है।

 

ये भी पढें:

9 अगस्त को होगा राज्यसभा उपसभापति चुनाव, विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती
भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर 9 अगस्त को संसद की विशेष बैठक

 

By:Ritu Raj

Related posts

पाकिस्तान ने खुद उड़वाई खिल्ली, अपने ही लोगों पर कर दिया मिसाइल परीक्षण

Aman Sharma

Sanatana Remarks Row: सनातन धर्म का उदयनिधि के बाद DMK सांसद ए राजा ने किया अपमान, HIV से की तुलना

Rahul

बार-बार अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

Aditya Mishra