Breaking News featured खेल

RR VS DD: प्ले ऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की दरकार

ajinkya rahane RR VS DD: प्ले ऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की दरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पिछले मैच में राजस्थान के हाथों मिली हार का बदला चुकाने के लिए उतरेगी। हालांकि दिल्ली की टीम के लिए ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जिस दौर से अभी टीम गुजर रही अगर उसकी तरफ नजर दौड़ाए तो टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। बता दें कि दिल्ली आठ में से छह मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी हुई है।

अगर दिल्ली आज का मैच हार जाती है तो आगे आने वाले उसके सारे मैच नॉकआउट की तरह होंगे। बाकी बचे मैचों से एक में भी हार होने पर दिल्ली की टीम प्ले ऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी इसलिए दिल्ली को आज का मैच जीतना जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सात मैचों में से तीन जीतकर छह अंको के साथ पांचवे स्थान पर काबिज है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही राजस्थान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उसे भी प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अच्छे प्रदर्शन की दरकार है। ajinkya rahane RR VS DD: प्ले ऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की दरकार

आपको बता दें कि पिछले मैच में भिड़े राजस्थान और दिल्ली का मैच बारिश बाधित था, जिसके कारण दिल्ली को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बारिश के कारण दिल्ली को छह ओवर में 71 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम उसे हासिल करने में नाकाम साबित हुई थी। दिल्ली की टीम का हाल जो भी हो, लेकिन 20 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने धमाकेदार खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं।

पंत एक हिटर हैं,जोकि हवा में गेंद खेलने से डरते नहीं। ऐसे में अगर वह पारी का आगाज करने उतरे तो पावरप्ले में वह टीम को ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं।  पिछले सात मैचों में दिल्ली को राजस्थान के हाथों हार मिली है। दिल्ली ने राजस्थान से पिछला मैच 2012 में जीता था। दोनों टीमों का कुल 17 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 11 मुकाबले राजस्थान और 6 मुकाबले दिल्ली ने जीते थे।

Related posts

बुंदेलखंड में खुल रहे बड़े निवेश के रास्ते, शुरु होगी 250 करोड़ रुपए की योजना

Aditya Mishra

सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

डाॅ सोनिया नित्यानंद बनी लोहिया संस्थान की निदेशक

sushil kumar