featured यूपी

बुंदेलखंड में खुल रहे बड़े निवेश के रास्ते, शुरु होगी 250 करोड़ रुपए की योजना

बुंदेलखंड में खुल रहे बड़े निवेश के रास्ते, जल्द ही मिलेगी 250 करोड़ रुपए की योजना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निवेशकों को सरकार की तरफ से काफी सहूलियत दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि यहां लगातार निवेशक अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब यही नजारा बुंदेलखंड में भी देखने को मिल रहा है, जहां हमीरपुर क्षेत्र में जल्द ही मेगा परियोजना शुरू होने वाली है।

शुरू होगी रसायन निर्माण की परियोजना

हमीरपुर क्षेत्र में एक कंपनी के द्वारा रसायन निर्माण की नई योजना शुरू हो रही है। इसके लिए 250 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यूपीसीडा द्वारा 25 एकड़ की जमीन भी आवंटित की गई है। यह जमीन सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को उपलब्ध करवाई गई है। परियोजना शुरू करने वाली कंपनी साल्विश स्पेशलिटीज लिमिटेड यहां निवेश कर रही है। इसके पहले भी हरदोई, संडीला जैसे क्षेत्रों में ऐसी इकाई स्थापित की गई हैं।

1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

इस नई परियोजना के शुरू होने के बाद जहां सरकार को आर्थिक फायदा होगा। वहीं प्रदेश के 1500 लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर भी इसी क्षेत्र में 300 करोड़ से अधिक खर्च करने योजना शुरू कर रही है, जिसमें 700 से अधिक लोग रोजगार पाएंगे। यह प्रक्रिया बुंदेलखंड में विकास की नई लहर लेकर आएगी, क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा।

Related posts

श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर की इस इच्छा को पूरा करेंगे करण जौहर

Rani Naqvi

ASIP CUP PAK vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, खेल शुरू

mahesh yadav

मथुरा डीएम ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण, लोक निर्माण के अधिकारियों को लगाई फटकार

Rahul