Breaking News featured देश

भारत में तेजी से फैल रहा नया स्ट्रेन! सरकार ने ब्रिटेन की उड़ाने की आवाजाही पर बढ़ाई रोक

Indian government extended ban on UK flight भारत में तेजी से फैल रहा नया स्ट्रेन! सरकार ने ब्रिटेन की उड़ाने की आवाजाही पर बढ़ाई रोक

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन लगातार अपने पैर पसार रहा है और कई देशों में इस नये स्ट्रेन के मरीज पाए गए हैं. वहीं भारत में भी ब्रिटेन से आए कई यात्रियों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है.

दिल्ली में चार और मरीज भर्ती
दिल्ली में 4 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. चोरों में इस स्ट्रेन की पुष्टि लोकनायक अस्पताल हुई. यही नहीं अब तक यूके से आए 33 लोगों लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यूपी में 10 लोगों में नया स्ट्रेन
कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर यूपी से भी सामने आई है. यूपी में 10 लोगों में नए स्ट्रेन पाया गया है. 10 लोग ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गये हैं. नोएडा में 3 लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं. गाजियाबाद में 2 लोगों में नया स्ट्रेन मिला है. मेरठ और बरेली में एक-एक को संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है.
वहीं इसी बीच ब्रिट्रेन से वापस लौटे 950 लोगों की पहचान हुई है. यूके से यूपी आए 565 लोगों के फोन बंद पाए गए हैं. दिल्ली के 2 लोगों को उत्तर प्रदेश में भर्ती करवाया गया है.

उड़ानों पर रोक
यूके से उड़ानों की आवाजाही पर रोक को बढ़ा दिया गया है. UK से उड़ानों पर 7 जनवरी तक की रोक लगा दी गई है. अब 7 जनवरी तक उड़ानों की आवाजाही नहीं होगी. भारत सरकार ने ब्रिटेन के आ रहे यात्रियों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उड़ानों पर लगी रोक को बढ़ा दिया है. इसलिये अब यूके से उड़ानों की आवाजाही नहीं होगी.

कोरोना से ज्यादा खतरनाक
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में मिला यह स्ट्रेन अधिक खतरनाक हो सकता है और इसी के कारण ब्रिटेन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. यह 70 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है. इस वायरस का केस जर्मनी में भी पाया गया है. भारत में भी मिले इस स्ट्रेन के मरीजों को अलग क्वारंटीन किया जा रहा है.

भारत का हाल-
भारत में कोरोना से 1,02,45,326 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,48,475 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 98,33,339 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

Related posts

आज भी हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, लेकिन नहीं घटे डीजल के दाम

mahesh yadav

President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Rahul

बैंक की नोटिस से सदमे में आई ग्रामीण महिलाएं

Breaking News