featured यूपी

President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Ramnath Kovind 1 President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

President Kovind in Varanasi: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय दौरे का रविवार को तीसरा दिन है। राष्ट्रपति आज पहले संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे के करीब वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वह संत कबीर अकादमी शोध संस्थान समेत अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

कबीरस्थली को  पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार कबीरस्थली को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। इसके तहत संत कबीर अकादमी, पार्क, चित्र गलियारा, प्रदर्शनी केंद्र और संगीतमय फव्वारा के निर्माण समेत अनेक विकास कार्य करा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इससे जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम

  • राष्ट्रपति रविवार को पहले संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे।
  • गोरखपुर से विशेष विमान द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर आएंगे।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा बारेका गेस्ट हाउस के लिए जाएंगे।
  • राष्ट्रपति शाम 5:00 बजे बारेका गेस्ट हाउस से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे।
  • शाम 6:00 बजे दर्शन पूजन के बाद सड़क मार्ग द्वारा एयरपोर्ट के लिए जाएंगे।
  • एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 7:00 बजे एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा लखनऊ जाएंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति के यूपी दौरे का रविवार को तीसरा दिन है। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव गए थे।

Related posts

डेट के लिए हैं परफैक्ट ये कलरफुल आउटफिट, आप भी करें कैरी

mohini kushwaha

मुंबई किडनी रैकेट मामला: 5 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

bharatkhabar

सैयद शुजा के दावे के बाद विपक्षी दलों की बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ने पकड़ा जोर

Rani Naqvi