featured देश बिज़नेस राज्य

आज भी हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, लेकिन नहीं घटे डीजल के दाम

आज जनता को मिली थोड़ी राहत, पेट्रोल की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं, डीजल 25 पैसे मंहगा

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार गिरावट जारी है। गुरुवार को एक बार फिर कंपनियों ने तेल की कीमतों में कटौती की है। हालांकि आज सिर्फ पेट्रोल की कीमतें ही घटी हैं, डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है।

diesel आज भी हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, लेकिन नहीं घटे डीजल के दाम

पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे की कटौती

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे की कटौती हुई है। अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.37 रुपये हो गई है, जबकि डीजल का दाम 73.78 रुपये प्रति लीटर है।  वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सिर्फ पेट्रोल की ही कीमतें कम हुई हैं। यहां भी डीजल की कीमतें नहीं घटी हैं।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.86 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की कटौती हुई है। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 77.32 रुपये प्रति लीटर हैं। लगातार चौदह दिनों से घटते दामों के बावजूद मुबंई में पेट्रोल के दाम 84 के पार हैं।

लेकिन मंगलवार को दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 20 पैसे और 7 पैसे की कटौती की गई थी, जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 20 पैसे और 8 पैसे घटे थे।

आपको बता दें कि एक-दो दिन को छोड़कर 18 अक्तूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है। इस दौरान पेट्रोल के दाम 3 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम 2 रुपये के करीब घट चुके हैं। दरअसल, तेल की कीमतों घटने का सबसे बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है। इससे पहले सरकार ने भी करों में कटौती करके 2.50 रुपए तक की राहत प्रदान की थी।

Related posts

Chamoli Disaster: ग्लेशियर टूटने से नहीं आई आपदा, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बताई उत्तराखंड तबाही की असली वजह

Yashodhara Virodai

कर्ज माफी चुनाव जीतने का पूराना फार्मुला, सबसे पहले पूर्व पीएम वीपी सिंह ने कि थी कर्जमाफी

Rani Naqvi

शिवराज ने पटेल से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना

shipra saxena