Breaking News featured उत्तराखंड देश

विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आज के दिन को विश्व इतिहास में बताया महत्वपूर्ण

505e7fa2 0950 4968 80cf 8b4049b48619 विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आज के दिन को विश्व इतिहास में बताया महत्वपूर्ण

उत्तराखंड। देश के लिए आज बड़े ही गौरव का दिन है। ​क्योंकि आज भारत-पाक युद्ध को पूरे 50 साल हो चुके हैं। जिसके चलते बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्‍वर्णिम विजय मशाल’’ प्रज्‍ज्वलित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर टेक दिया था-

बता दें कि भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान​ को हराकर इतिहास में एक बड़ी जीत दर्ज की थी। इस युद्ध में सेना के जज्बे को सलाम। क्योंकि भारतीय सेना इस युद्ध में अपनी पूरी मजबूती के साथ लड़ी थी। वहीं आज भारत-पाक युद्ध को 50 साल पूरे होने पर सभी नेता जंग में श्हीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की महान सेना ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। भारत की सुरक्षा और विश्व के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे सैनिकों को वीरता का परिणाम है। हमारे जवानों के अद्भुत पराक्रम से इस युद्ध में एक बड़ी विजय भारत को प्राप्त हुई थी। इस युद्ध में देश के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

इन लोगो ने भी शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि-

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी.चन्द एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Related posts

लव जिहाद कानून पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- बीजेपी शासित राज्य संविधान का मजाक बना रहे

Aman Sharma

अनूप जलोटा ने एक बार फिर जसलीन के दावों पर उठाया सवाल, बोले में साधु नहीं गायक हूं anup jalota once again raised questions on the claims of jasleen bollywood, Anup Jalota, claim, Jasleen, bigg boss 12 नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्ते पर दीपक और सुरभि ने कई सवाल खड़े किए थे। यहां तक कि इन दोनों ने जसलीन के चरित्र पर भी सवाल उठाए। जिस वजह से सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में इन दोनों की जमकर फटकार लगाई थी। वहीं अब हाल ही में केवी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे अनूप जलोटा ने जसलीन और अपने रिश्ते पर नया खुलासा किया है। साथ ही शराब पीने और नॉनवेज को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बता दें कि बिग बॉस से बाहर निकलते ही अपने और जसलीन के रिश्ते को अनूप जलोटा ने म्यूजिकल बताया था। उन्होंने कहा था कि उनका और जसलीन का रिश्ता गुरु और शिष्य जैसा है। अनूप जलोटा के इस बयान के बाद से मानों बवाल ही मच गया। ‘बिग बॉस’ के घर में मेहमान बनकर आईं हिना खान ने जसलीन सहित सभी घरवालों को अनूप जलोटा के बयान के बारे में बताया। हिना खान के इस खुलासे के बाद जसलीन काफी परेशान थीं। वहीं दीपक और सुरभि ने इस मामले को खूब तूल दिया। वहीं घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा ने जसलीन का कन्यादान करने की बात भी कही थीं। वहीं हाल में केवी सम्मेलन में शामिल हुए अनूप जलोटा से जसलीन और उनके रिश्ते के सच के बारे में पूछा गया। अनूप जलोटा ने कहा – ‘जसलीन के साथ बिग बॉस में जाना प्री-प्लान नहीं था। यह ठीक वैसा ही हुआ जैसे लागी लगन के साथ हुआ। इस भजन को रिकॉर्ड कर वापस आ गया था। 2 महीने बाद फोन आया रिलीज को लेकर।’ साथ ही ‘इसके बाद इस भजन में मंजीरा का साउंड जोड़ा गया और यह भजन हिट हो गया। मैं कभी झूठ नहीं बोलता। साफ बात करता हूं। अगर बिग बॉस में जाना एक दुर्घटना होता तो केवी सम्मेलन में क्यों आता? अच्छा अनुभव रहा। मेरा वजन भी 4 किलो कम हो गया।’ इसके साथ ही जलोटा ने कहा लोग अक्सर कहते हैं कि ‘मैं वहां वाइन या विस्की पीते हुए देखा गया। नॉन वेज खाते हुए भी। मैं गायक हूं, साधु नहीं। मुंह में क्या जा रहा है वह महत्वपूर्ण नहीं है। जरूरी यह है कि मुंह से बाहर क्या आ रहा है।’ आपको बता दें, अनूप जलोटा ‘बिग बॉस’ में 45 दिन रहे। शो में आते ही अनूप जलोटा ने खुलासा किया था कि वह जसलीन मथारू को डेट कर रहे हैं। इन दोनों का रिश्ता इस वजह से ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि दोनों में उम्र का फासला ज्यादा है। अनूप जलोटा 65 साल के हैं जबकि जसलीन 28 की। दोनों में 37 का अंतराल है। घर के अंदर यह दोनों अपने आप को रिलेशनशिप में बताते रहे लेकिन घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा अपने रिश्ते से मुकर गए।

Rani Naqvi

चोटी के बाद अब कटी दाढ़ी, रामपुर से सामने आई घटना

Pradeep sharma