Breaking News featured देश

किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने सांसद सनी देओल को दी Y श्रेणी की सुरक्षा, केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम रहेगी मौजूद

07745e56 705d 4c1c a174 dda55cf5bf82 किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने सांसद सनी देओल को दी Y श्रेणी की सुरक्षा, केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम रहेगी मौजूद

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 21वां दिन है। इसी बीच गृह मंत्रालय द्वारा नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने कल शुभेंदु अधिकारी को जेड सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही आज गृह मंत्रालय की तरफ से बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी। सनी देओल की ये सुरक्षा उनकी जान की खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान और 2 पीएसओ रहेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा सनी देओल की सुरक्षा को ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पंजाब में किसान केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानून को लेकर विरोध कर रही है।

सनी देओल की सुरक्षा में 11 जवान और 2 पीएसओ मौजूद रहेंगे-

बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें सनी देओल की थ्रेट परसेप्शन की बात कही गई। इसी के आधार पर सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा के तहत सनी देओल के साथ 11 जवान और 2 पीएसओ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल ने जहां(गुरदासपुर) से सांसद हैं, वो पाकिस्तानी सीमा के निकट है। ऐसे में उनकी जान को खतरा लगातार बना रहता है। पंजाब में किसान केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानून को लेकर विरोध कर रही है। दिल्ली की सीमा पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, इनमें पंजाब के किसानों की संख्या अधिक है। जिसके चलते हाल में किसान संगठनों ने बीजेपी सांसदों का घेराव करने की बात भी कही थी।

हाल ही में सनी देओल ने किसान आंदोलन को लेकर किया था ट्वीट-

इन सब के बीच हाल ही में सनी देओल ने ट्वीट कर किसानों से आंदोलन समाप्त करने की बात कही थी और सरकार को किसानों के साथ बताया था। सनी देओल ने ट्ववीट कर कहा,” मैं पूरी दुनिया से यह अनुरोध करता हूं कि यह हमारे किसानों और सरकार के बीच का मामला है। उनके बीच में ना आएं क्योंकि चर्चा के बाद दोनों जरूर रास्ता निकालेंगे। मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वे समस्या खड़ी कर रहे हैं। वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनका अपना एजेंडा है।

Related posts

यमन में अलगाववादी कर रहे तख्तापलट की कोशिश: अहमद

Breaking News

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, मांग नहीं मानी तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली

pratiyush chaubey

सात फेरे लेने के बाद भी पति की नहीं हुई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

Trinath Mishra