Breaking News featured दुनिया देश बिज़नेस

ISRO की शाखा पर दर्ज हुआ था करार तोड़ने का मामला, US कोर्ट ने दिए 1.2 अरब डाॅलर जुर्माना भरने के आदेश

9259b936 5fc4 4880 9016 d3a7822f0c4e ISRO की शाखा पर दर्ज हुआ था करार तोड़ने का मामला, US कोर्ट ने दिए 1.2 अरब डाॅलर जुर्माना भरने के आदेश

नई दिल्ली। भारत इस समय वैज्ञानिक दृष्टि से काफी हद तक दिनों दिन तरक्की कर रहा है। अमेरिका से भी आए दिन कोई न कोई समझौता भी होता रहता है। इसी बीच एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कारॅपोरेशन को करार तोड़ने के मामले में बेंगलुरू की स्टार्टअप देवास को मल्टीमीडिया को 1.2 अरब डाॅलर का जुर्माना भरने को कहा है।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि एंट्रिक्स और देवास के बीच जनवरी 2005 में समझौता हुआ था। इस करार के अनुसार, देवास के लिए दो सैटेलाइट के निर्माण, उनके प्रक्षेपण और संचालन पर सहमति हुई थी। एंट्रिक्स कॉरपोरेशन ने फरवरी 2011 में देवास के साथ सैटेलाइट निर्माण और लांच करने के करार को तोड़ दिया था। इनकी मदद से बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी देवास मल्टीमीडिया को 70 मेगाहर्ट्ज का एस-बैंड स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने की योजना थी। जिनके जरिये देवास की योजना पूरे भारत में हाइब्रिड सैटेलाइट व स्थलीय संचार सेवा प्रदान करने की थी। हालांकि देवास इसके बाद अगले कई सालों तक भारत में विभिन्न कानूनी मंचों पर गई। वह यह मामला लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी गई। कोर्ट ने इस मामले को न्यायाधिकरण के पास ले जाने का निर्देश दिया।

एंट्रिक्स कॉरपोरेशन ने उठाया था न्यायिक क्षेत्राधिकार का मुद्दा-

जब भारत में देवास कंपनी को लगने लगा की उसकी यहां एक नहीं सुनी जा रही तो सितंबर 2018 में कंपनी इस मामले को अमेरिका की अदालत ले गई।एंट्रिक्स कॉरपोरेशन ने इसके खिलाफ न्यायिक क्षेत्राधिकार का मुद्दा उठाया और मामले को खारिज करने का अनुरोध किया था। लेकिन अदालत ने कहा था कि वह इस मामले की सुनवाई कर सकती है। जिसके चलते वॉशिंगटन की एक जिला अदालत के जज थॉमस एस जिल्ली ने 27 अक्टूबर के अपने आदेश में कहा कि अंतरिक्ष देवास को 56.25 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति और इसके ऊपर ब्याज का भुगतान करेगी। क्षतिपूर्ति और ब्याज मिलाकर राशि 1.2 अरब डॉलर हो जाती है।

 

 

Related posts

यूपी में स्‍कूल खुलने पर क्‍या बोले छात्र व टीचर्स, ए‍क क्लिक में पढ़िए

Shailendra Singh

CBI सिर्फ अपना काम कर रही है- रामविलास पासवान

Pradeep sharma

उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 700 करोड़ की धनराशि जारी, सीएम तीरथ ने पीएम का जताया आभार

Saurabh