featured बिहार

CBI सिर्फ अपना काम कर रही है- रामविलास पासवान

WhatsApp Image 2017 07 07 at 2.26.08 PM CBI सिर्फ अपना काम कर रही है- रामविलास पासवान

शुक्रवार को हुई लालू यादव की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के और सीबीआई के लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल अब काफी गर्माया हुआ है। एक के बाद एक नेता लालू यादव पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संबंधित मामले नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना मौनी बाबा के साथ की है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार इस मामले में मौनी बाबा बनकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में नीतीश कुमार को अपना मौन तोड़ना चाहिए। वही अब एक के बाद एक लालू प्रसाद यादव पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

WhatsApp Image 2017 07 07 at 2.26.08 PM CBI सिर्फ अपना काम कर रही है- रामविलास पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का इस संबंध में कहना है कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और सीबीआई सिर्फ अपना काम ही कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी तथ्य सामने आए हैं उनमें काफी हद तक सच्चाई नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा की सीबीआई काफी पारदर्शिता से काम करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि आरोप के उपर ही कार्रवाई की जा रही है, सीबीआई ने सब कुछ बता दिया है कि कहां कहां छापेमारी की गई है तथा छापेमारी में क्या क्या बरामद हुआ है। साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार को यह तय करना है कि वह लालू के साथ रहेंगे या नहीं रहेंग।

वही गिरिराज सिंह का संबंधित मामले में कहना है कि यह काफी पुरानी कहावत है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। सुशील मोदी ने मिट्टी घोटाले को लेकर कई आरोप लालू प्रसाद पर लगाए थे। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर कोई सबूत हैं तो सामने आए लेकिन अब सभी सबूत सामने आ गए हैं तो नीतीश कुमार मौनी बाबा बनकर बैठे हुए हैं।

वही सीबीआई की विशेष अदालत से बाहर निकलते वक्त लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि उनका इससे किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। उनके अनुसार यह सब कुछ जो भी हो रहा है सिर्फ बीजेपी और आरएसएस की साजिश है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। उनके अनुसार उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

Related posts

बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने का ऐलान, जानें क्या रही वजह

Aman Sharma

पीएम मोदी 3 जनवरी को जालंधर में 106वें ISC-2019 का उद्घाटन करेंगे

mahesh yadav

राहुल गांधी के दौरे से पहले सिख समुदाय ने लगाये, लखनऊ समेत कई शहरों में पोस्‍टर

Kalpana Chauhan