Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

टिकट बुक कराओ और पंद्रह दिनों के भीतर पैसे चुकाओ, रेलवे का धमाकेदार ऑफर

irctc indian railways टिकट बुक कराओ और पंद्रह दिनों के भीतर पैसे चुकाओ, रेलवे का धमाकेदार ऑफर

नई दिल्ली। रेलवे अपने यात्रियों को एक के बाद कईं सौगाते दे रहा है। हाल ही में घर पैठे काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने की खबर के बाद अब आईआरसीटीसी ने यात्रियों को बिना खर्च के टिकट देने का धमाका किया है। IRCTC के इस ऑफर में यात्री को कंफर्म टिकट पाने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा लेकिन इसके लिए एक शर्त है।
जानकारी के अनुसार अगर आप भी इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले आईआरसीटीसी का रजिस्टर्ड अकाउंट होना चाहिए। यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद वह 14 दिन बाद तक पैसे दे सकता है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड से करार किया है।
IRCTC के इस ऑफर के तहत हर यूजर को उसके अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट दी जाएगी। हालांकि, यह यूजर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। जब टिकट बुक कर रहा हो उस समय यात्री को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसका अमाउंट इसकी क्रेडिट लिमिट से कम हो।
अगर यात्री 14 दिन से पहले ही पैसा चुका देता है तो उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी। वहीं तय समय पर भुगतान नहीं करने वालों की क्रेडिट लिमिट कम की जा सकती है। यदि आप भी इसके माध्यम से टिकट बुकिंग कराते हैं तो आपको 3.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा। साथ ही 14 दिन तक पैसा ना चुकाने पर ब्याज भी देना होगा।
अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले IRCTC अकाउंट लॉगइन करें। इसके बाद टिकट बुकिंग का प्रोसेस यानी ट्रेन और नाम आदि दर्ज करने के बाद पेमेंट डिटेल के पेज पर जाएं। यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, BHIM App, नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प मिलेंगे जिनके साथ आपको ePayLater का भी ऑप्शन दिखाई देगा। सुविधा का लाभ लेने के लिए यहां पर आप भुगतान के लिए ePayLater का ऑप्शन चुन लें।

Related posts

भागवत नहीं फहरा पाएंगे झंडा! केरल सरकार ने जारी किया सर्कुलर

Breaking News

पटना एयरपोर्ट पर लालू-राबड़ी की वीवीआइपी सुविधा बंद

Srishti vishwakarma

यूपी: बच्चों के झगड़े में बेरहम बाप का क्रूरता, अपने जिगर के टुकड़े को दी ऐसी सजा

Shailendra Singh