featured Breaking News बिहार

पटना एयरपोर्ट पर लालू-राबड़ी की वीवीआइपी सुविधा बंद

lalu yadav, rjd, rabri devi, bihar, vvip, airport, stop, patna

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को एयरपोर्ट पर मिलने वाली VVIP सेवा को वापस ले लिया गया है अब दोनों अपने वाहन से सीधे एयरक्राफ्ट तक नहीं जा सकेंगे उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के गेट से सामान्य यात्रियों की तरह विमान तक जाना होगा उन्हें दूसरे यात्रियों की तरह एयरपोर्ट की सिक्युरिटी चेंकिंग से भी गुजरना होगा।

lalu yadav, rjd, rabri devi, bihar, vvip, airport, stop, patna
lalu yadav and rabri dev

मंत्रालय द्वारा की जा रही इस आशय का पत्र स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को मिल गया है एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने सभी विमान कंपनियों और सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ को सूचना दे दी है लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को वर्ष 2009 से यह सुविधा मिल रही थी वर्तमान में यह सुविधा राज्य में सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सिने अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मिली हुई है। एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को वीवीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी उन्होंने कहा के आदेश का पालन किया जाएगा।

राजद ने केन्द्र सरकार के परेशान करने का लगाया आरोप

केन्द्र सरकार के इस फैसले पर राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री केन्द्र में रेल मंत्री रहे हैं वे देश के बड़े नेताओं में शामिल है केन्द्र सरकार उन्हें लगातार निशाना बना रही है पहले तो जांच एजेंसियों को उनके खिलाफ लगा झूठे मुकदमे कराए गए और अब एयरपोर्ट की सुविधा भी छीन ली।

Related posts

दूसरी बार पिता बनें हरभजन सिंह, गीता बसरा ने बेटे को दिया जन्म

pratiyush chaubey

उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत पर हमला, कहा- क्या तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?

Shagun Kochhar

कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू

Pradeep sharma