featured Breaking News देश राज्य

कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू

arvind kejriwal and Kapil Mishra कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी से बागी नेता कपिल मिश्रा सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरी तरह से हल्ला बोल हो रखे हैं। कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई बार गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है। इस बार उन्होंने गेस्ट टीचर्स को आधार बनाकर सीएम केजरीवाल से कई सारे सवाल पूछे हैं।

arvind kejriwal and Kapil Mishra कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू
kapil mishra attack on delhi government

कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर सवालों की लिस्ट भी जारी की है। उन्होंने गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने को लेकर सवालों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद उन्होंने कई सारे ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपको पता है कि गेस्ट टीचर्स पक्के नहीं होंगे इसलिए कोई भी बजट प्रोविज़न नहीं किया गया हैं। ये गिमिक क्यों?’ ‘एक गलत बिल विधानसभा में आने से हमेशा के लिए अटक जाएगी गेस्ट टीचर्स को पक्का करने की मुहिम। बिल का मसौदा सार्वजनिक करिये’

question 1 कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू

कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘सर, बिल ठीक से बना लेते, इसका भी हाल “जनलोकपाल” और “स्वराज” जैसा करने की तैयारी। टीचर्स ने बड़े प्यार से वोट दिया था। उन्हें फुटबॉल मत बनाये’ ‘यदि 4 अक्टूबर को बिल पास होने के बाद भी गेस्ट टीचर्स पक्के नहीं होंगे तो ये तमाशा क्यों? इन गेस्ट टीचर्स को फुटबॉल बनाने की तैयारी’ ‘एक सीधा सवाल – 4 अक्टूबर को बिल पास होने के बाद क्या 5 अक्टूबर को दिल्ली के सभी गेस्ट टीचर्स पक्के हो जाएंगे?’

question 2 कपिल मिश्रा ने कहा- परमानेंट नहीं, गेस्ट टीचर्स को मिलेगा ठुल्लू

‘Guest Teacher bill is a fraud – जिन गेस्ट टीचर्स ने इतनी उम्मीदों से वोट दिया उनका मुद्दा हमेशा के लिए लटकाने की तैयारी’। आपको बता दें कि गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने की बात कही है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही गेस्ट टीचर्स को परमानेंट किया जाएगा।

 

गेस्ट टीचर्स की मांग हैं कि उन्हें परमानेंट किया जाए। गेस्ट टीचर्स आए दिन कई तरह का प्रदर्शन कर परमानेंट होने की मांग करते हैं। ऐसे में दिल्ली में सरकार बनते वक्त सीएम केजरीवाल ने जल्द ही गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने का वादा किया था। जानकारी है कि दिल्ली में करीब 15 हजार के करीब गेस्ट टीचर्स हैं। गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने के साथ ही उनकी सैलेरी भी बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली कैबिनेट में बिल तैयार किया गया है। जिसे जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन लागू होने के बाद साल 2009 में गेस्ट टीचर्स की भर्ती करना सरकार के लिए जरूरी हुआ था। गेस्ट टीचर्स को कम सैलेरी देकर बुलाया जाता है। मौजूदा वक्त में गेस्ट टीचर्स को 700-900 रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं। यह राशि उन्हें तब दी जाती है जब वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं। टीचर्स को छुट्टी करने का कोई पैसा नहीं दिया जाता है।

 

Related posts

22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा, पीएम मोदी ने जनती के नाम संबोधन में की घोषणा

Rani Naqvi

जडेजा ने लंबी छलांग लगाकर किया शानदार क्षेत्ररक्षण, मिथुन को किया रन आऊट

mahesh yadav

ओलंपिक में देश का झंडा बुलंद करेंगे बुलंदशहर के अरविंद सिंह, कहा- रंग लाएगी मेहनत

Aditya Mishra