featured खेल देश

जडेजा ने लंबी छलांग लगाकर किया शानदार क्षेत्ररक्षण, मिथुन को किया रन आऊट

जडेजा ‘फ्लाइंग जड’ जडेजा ने लंबी छलांग लगाकर किया शानदार क्षेत्ररक्षण, मिथुन को किया रन आऊट

नई दिल्ली :एशिया  कप के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच हुए फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराऊंडर रवींद्र जडेजा बांगलादेश के बल्लेबाज मोहम्म्द मिथुन को रन आऊट कर दर्शकों का दिल जीत ले गए। दरअसल मिथुन जब क्रीज पर आए थे तब बांगलादेश मजबूत स्थिति में था। क्योंकि मिथुन एशिया कप में अब तक अच्छा खेल रहे थे ऐसे में बांग्लादेश उनसे उम्मीद लगा रहा था कि वह टीम को 300 के पार ले जाएंगे।

जडेजा ‘फ्लाइंग जड’ जडेजा ने लंबी छलांग लगाकर किया शानदार क्षेत्ररक्षण, मिथुन को किया रन आऊट

डेढ़ सैकेंड में 6.61 मीटर लगाई छलांग

लेकिन जडेजा ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने महज डेढ़ सैकेंड में 6.61 मीटर का एरिया कवर करते हुए पहले बॉल रोकी फिर तेजी से नॉन स्ट्राइक एड पर फैंकी ताकि मिथुन को रन आऊट किया जा सके। हुआ यूं कि बांगलादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास और मेहंदी हसन ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद मेहंदी हसन और इमरुल कैस की विकेटें जल्दी गिर गई।

बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

मिथुन हुए रन आऊट

ऐसे में उम्मीद मुशफिकुर रहीम और मिथुन से थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रहीम जैसे ही आऊट हुए पीछे-पीछे जडेजा की बढिय़ा थ्रो के कारण मिथुन को भी पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल लिटन दास 95 रन बनाकर खेल रहे थे। कुलदीप यादव भारतीय पारी की 28वीं ओवर फेंकने आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर लिटन ने शॉट लगाकर रन भागना चाहा लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि जडेजा ने डाइव लगाकर गेंद रोक ली है वह पीछे मुड़ गए। इससे क्रीज छोड़ चुके मिथुन को वापस लौटने का मौका ही नहीं मिला। और उन्हे रन आऊट होकर पवेलियन लौटना पडा।

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

Related posts

पश्चिम बंगाल- निकाय चुनाव में हारने के बाद पूर्व TMC नेता ने की आत्महत्या

Pradeep sharma

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI,9 नवंबर को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Nitin Gupta

रोमांचक मुकाबले में हुई भारत की हार, 31 रनों से  हारी भारतीय टीम

Ankit Tripathi