featured Breaking News देश

जीबी रोड पर ले जाने से पहले लड़की को ले जाया जाता है यहां

delhi, women, commission, rescued, nepali, girls, gb road

नई दिल्ली। शनिवार को पुलिस और एनजीओ की सहायता से दिल्ली महिला आयोग ने दो नेपाली किशोरियों को जीबी रोड से छुड़ाया है दोनो की उम्र 16 वर्ष है इनमें से एक नेपाल में भूकंप के बाद फैली भुखमरी के बाद भारत में नौकरी तलाशने आई थी जबकि दूसरी किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर यहां बेच गया था।

delhi, women, commission, rescued, nepali, girls, gb road
gb road girls

घरवालों ने नेपाल में दोनों की गुमशुदगी दर्ज करा दी दो वर्ष पूर्व जीबी रोड पर बेची गई किशोरी किसी तरह शुक्रवार को कोठे से भाग निकली रास्ते में मिले एक व्यक्ति की मदद से वह एक एनजीओे तक पहुंची और एनजीओ ने इसकी जानकारी दिल्ली महिला आयोग को दी। इसी किशोरी ने कोठे पर फंसी दूसरी लड़की के बारे में आयोग को बताया इसी के बाद आयोग और एनजीओ की टीम ने पुलिस के साथ दूसरी किशोरी को 56 नंबर कोठे से मुक्त करा लिया दोनों किशोरियों ने बताया कि जीबी रोड पर उनके साथ बहुत मारपीट की जाती थी उन्हें कई कई दिन भूखा रखा जाता था यही नहीं कोठे पर आने वाले लोग उनका शारीरिक शोषण करते थे।

विरोध करने पर उन्हें पीटते थे किशोरियों ने बताया कि जीबी रोड पर किसी लड़की को लाने से पहले उसे मजनू का टीला स्थित एक मकान में रखा जाता है वहां उसके साथ दुष्कर्म कराया जाता है आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड से 100 मीटर की दूरी पुलिस स्टेशन है और फिर भी यहां नाबालिग लड़कियों को बेचा जा रहा है।

 

 

Related posts

गिरीश पिल्‍लई ने रेल बोर्ड के नए सदस्‍य ट्रैफिक का कार्यभार संभाला

mahesh yadav

लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले में नया मोड़, दो इंजीनियर समेत 6 पर गिरेगी गाज

Aditya Mishra

शारदा घोटाले में नलिनी चिदम्बरम को ईडी का समन

shipra saxena