featured यूपी

लखनऊ: इस पाठ्यक्रम में शामिल की गई बॉलीवुड की यह फिल्में, छात्रों को करनी होगी समीक्षा

लखनऊ: इस पाठ्यक्रम में शामिल की गई बॉलीवुड की यह फिल्में, छात्रों को करनी होगी समीक्षा

लखनऊ: फिल्में देखना हम सबकों काफी पंसद है। खासकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों को फिल्मों में काफी रूचि होती है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह खबर काफी रोचक होगी। यूपी के विश्विद्यालय और कॉलेजों में कुछ फिल्मों को पढ़ाया जाएगा। साथ कई फिल्मों की समीक्षा को लेकर एक पेपर भी कराया जाएगा। इस पेपर में 25 अंक भी दिए जाएगे।

उरी, केसरी जैसी फिल्में पाठ्यक्रम में शामिल

बीए हिंदी में विद्यार्थियों को उरी सर्जिकल स्ट्राइक-केसरी-शहीद-गांधी जैसी फिल्में कोर्स का हिस्सा होगी। इन फिल्मों से विद्यार्थियों को 25 अंक भी मिलेंगे। विद्यार्थियों को इन फिल्मों को देखकर इनकी समीक्षा करनी होगी। फिल्मों का मुख्य संदेश क्या है इसपर भी एक प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।

विश्वविद्यालय ने दी स्वीकृत

बीए के पाठ्यक्रम में फिल्मों को शामिल करने का प्रस्ताव चौधरी चरण सिंहि विश्वविद्यालय ने स्वीकार लिया है। साथ हिंदी फिल्मीं गाने  को भी प्रैक्टिकल पेपर होगा। सत्रीय परीक्षा में 25 अंक निर्धारित किए गए है। विश्वविद्याल की स्वीकृत के बाद इस यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अच्छा मौका जहां फिल्मों को देखकर उसपर रिसर्च और समीक्षा करनी होगी।

Related posts

लालू यादव की बढ़ सकती है मुसीबत, एक और मामले में जनवरी के अंत तक आ सकता है फैसला

Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम एवं इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बैठक सम्पन्न हुई

mahesh yadav

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh