Breaking News featured देश बिहार राज्य

लालू यादव की बढ़ सकती है मुसीबत, एक और मामले में जनवरी के अंत तक आ सकता है फैसला

Lalu PTI लालू यादव की बढ़ सकती है मुसीबत, एक और मामले में जनवरी के अंत तक आ सकता है फैसला

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किले बढ़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी प्रमुख पर इस महीने एक और मामले में फैसला आ सकता है। चारा घोटला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू पर इसी मामले से जुड़े एक दुसरे मामले में इसी महीने फैसला आने की संभावना है। दूसरे मामले को लेकर सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि ये मामला चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत लालू पर कोषागार से 35 करोड़ 62 लाख रुपये के अवैध तरीके से गबन का आरोप है।  अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत के जज स्वर्ण शंकर प्रसाद ने सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली है।Lalu PTI लालू यादव की बढ़ सकती है मुसीबत, एक और मामले में जनवरी के अंत तक आ सकता है फैसला

इसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले बुधवार को वो इस मामले में फैसला सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो  फिर इस मामले में भी जनवरी माह के अंत तक फैसला आ सकता है। बता दें कि कुल 950 करोड़ के चारा घोटाले में लालू याव के ऊपर 6 मामलों में मुकदमें चल रहे हैं। इनमें से दो मामले में फैसला आ चुका है।पहले केस में 2003 में आया था फैसला चारा घोटाले से जुड़े पहले मामले में 2003 में फैसला आया था तब कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की जेल की सजा सुनाई थी। वहीं दूसरे मामले में हाल ही रांची स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लालू यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। लालू यादव इस वक्त हजारीबाग की खुली जेल में बंद है।

लालू यादव अब इस मामल में जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया, ‘हम जजमेंट की कॉपी पढ़ेंगे और जल्द से जल्द शुक्रवार को फिर अगले हफ्ते सोमवार को हाई कोर्ट जाएंगे।’ इस सवाल पर कि क्या लालू अपनी बहन के निधन के बाद परोल पर बाहर आएंगे, उनके वकील ने कहा कि अब तक हमने इस पर विचार नहीं किया है। हम जल्द से जल्द हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

Related posts

प्रेमिका को बॉयफ्रेंड के पिता से हुआ प्यार, पिता बोला – हमारी शादी हो गई है, अब हम साथ ही रहेंगे

Rahul

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

bharatkhabar

बीजेपी के गढ में राहुल की गरज, ‘बीजेपी के राज में रो रहा है किसान’

Pradeep sharma