featured दुनिया

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

Kirgistan 01 किर्गिस्तान में चीनी दूतावास में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

बिश्केक। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मंगलवार को चीनी दूतावास में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक कार दूतावास परिसर के गेट से टकराते हुए अंदर जा घुसी, जिसके बाद विस्फोट हुआ।

Kirgistan 01

घायलों की पहचान व राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, आरटी न्यूज ने बताया कि विस्फोट में वाहन का चालक मारा गया। स्थानीय ‘एकेआईप्रेस’ के अनुसार, किर्गिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट को आतंकवादी हमला करार दिया गया है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, समाचार एजेंसी ने चीनी दूतावास के सुरक्षा प्रमुख के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई दूतावासकर्मी हताहत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में इमारत से धुआं निकलता नजर आ रहा है।

Related posts

Women’s Day-2021: वक्त की धूप में खुद को किया साबित, अब हुनरमंद बेटियों को दे रहीं ममता की छांव

Pradeep Tiwari

T-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, तोड़े और भी कई रिकॉर्ड

Rahul

गाजियाबाद के हॉटलों में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े

Rani Naqvi