featured मनोरंजन

सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

03frvani pic 1675503689 सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

 

हाल ही पद्म भूषण से सम्मानित की गईं दक्षिण की मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं।

यह भी पढ़े

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, मांगे 927 करोड़ रुपये

 

शनिवार सुबह वे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि वाणी जयराम साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर थीं। 1945 में तमिलनाडु के वैल्लोर में जन्मी वाणी का असली नाम कलैवानी था। वाणी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू समेत 19 भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए। बता दें कि कुछ समय पहले ही वाणी ने अपने करियर के 50 साल पूरे किए थे।

03frvani pic 1675503689 सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

वाणी ने बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन गाने दिए हैं। साल 1980 में वाणी को मीरा फिल्म के, मेरे तो गिरधर गोपाल… गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गुड्‌डी फिल्म में उनका गाया बोले रे पपीहरा… गीत भी काफी मशहूर हुआ। इसके अलावा साल 1991 में उन्हें संगीत पीठ सम्मान से भी नवाजा, वाणी ये सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की सिंगर थीं। तब उनकी उम्र 46 साल थी।

26frvanijairam 1675503619 सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन vanijairam2 300x200 1675503636 सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वपनम से की थी।

Related posts

Breaking News

14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस की डिब्बी के दाम, जानें नई कीमत

Nitin Gupta

PM Modi in Mandi: देश में 2 मॉडल पर हो रहा है काम एक सबका साथ सबका विकास, दूसरा खुद का स्वार्थ: पीएम मोदी

Neetu Rajbhar