featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस की डिब्बी के दाम, जानें नई कीमत

माचिस के दाम 14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस की डिब्बी के दाम, जानें नई कीमत

बढ़ती महंगाई से जनता की जेब लगातार ढीली होती जा रही है। 14 सालों में सिर्फ माचिस ही थी जिसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था। लेकिन अब इसके दाम बढ़ने जा रहे हैं। 1 रुपये में मिलने वाली माचिस अब आपको 2 रुपये में मिलेगी।

इसके पीछे की वजह है माचिस कंपनियों का फैसला जिसमें 1 दिसंबर से माचिस का एमआरपी 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये करने का फैसला लिया है। आखिरी बार माचिस की कीमत में संशोधन 2007 में हुआ था, उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी। माचिस की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया।

निर्माताओं का कहना है कि माचिस बनाने के लिए 14 कच्चे माल की जरूरत होती है। एक किलोग्राम लाल फास्फोरस 425 रुपये से बढ़कर 810 रुपये हो गया है। इसी तरह मोम 58 रुपये से 80 रुपये, बाहरी बॉक्स बोर्ड 36 रुपये से 55 रुपये और भीतरी बॉक्स बोर्ड 32 रुपये से 58 रुपये तक पहुंच गया है। कागज, स्प्लिंट्स, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर की कीमत भी बढ़ी हैं।

Related posts

सिंधु के परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर

bharatkhabar

अल्मोड़ा: विधायक महेश नेगी को राहत मिलने पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका पुतला

Saurabh

भारी बारिश से उत्तराखंड में बाढ़ की आशंका, सारे हाईवे हुए क्षतिग्रस्त

Breaking News