featured उत्तराखंड पर्यटन

भारी बारिश से उत्तराखंड में बाढ़ की आशंका, सारे हाईवे हुए क्षतिग्रस्त

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर काफी ज्यादा बिगड़ते दिखाई दे रहे है। मौसम निभाग की चेतावनी के तुरंत बाद से ही भारी बारिश का तूफान जारी है। जिससे सारी नदियां अपने उफन पर आती जा रही हैं। पहाड़ी क्षेत्र के सारे हाईवे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारी बारिश के कारण जनपद हरिद्वार के मथाना गांव में बाढ़ की आशंका लागातार बरकरार बनी हुई है। जिसकी वजहा से आस-पास के गांवों पर भी बाढ़ की खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन की सभी टीमें आपनी पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर तैनात हो गई हैं।

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways
heavy rain in uttrakhand

भारी बारिश का कहर लगातार जारी रहा और अगर नदियां अपने काबू से बहार हो गई तो रिहायशी क्षेत्रों में पानी जाने से कोई भी नहीं रोक सकता तथा काफी मुश्किले भी बढ़ सकती हैं और कई इलाके तो ऐसे भी हैं जहां भूस्खलन का खतरा भी बानी हुआ है। बारिश के कारण पिछले 2 दिनों से बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी बाधित पड़ी हुई है। बद्रीनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर लगातार लैंड़स सिलाइड़िंग होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण गाड़ियों की आवाजाही भी पूरी तरह बाधित पड़ी हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अगले 48 घंटों के लिए देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीतील जैसे जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

 

Related posts

फिर रची जा रही है पठानकोट एयरबेस में हमले की साजिश: रिपोर्ट

bharatkhabar

PM Modi Mother Passed Away: सेक्टर 30 के श्मशान घाट में हुआ हीरा बा का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

Rahul

भारत के स्पोर्ट्स कैपिटल फॉर नेक्स्ट जेन चैंपियंस” पर एक कार्यशाला का आयोजन

Rani Naqvi